अपनी बात। ज़िम्बावे के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में भी टीम इंडिया ने ज़िम्बावे को 3-0 से हराकर श्रृंखला जीत ली। इस दौरे पर कई सारे युवा खिलाड़ियों को अपना जौहर दिखाने भेजा गया था। कई खिलाड़ियों ने चयनकर्ताओं के भरोसे पर खरा उतरते हुए दमदार प्रदर्शन किया। वहीं कई खिलाड़ियों (Aakash Chopra on Zimbabwe Tour) को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारत ने 15 सदस्यीय टीम का एलान किया था। बाद में मेडिकली फ़ीट हो जाने के बाद केएल राहुल को भी मैच प्रैक्टिस के लिए टीम में जोड़ा गया। 3 ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्हे इस दौरे पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला, आइये जानते हैं कौन है वो।
Aakash Chopra on Zimbabwe Tour
राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ और शाहबाज अहमद ये वो तीन खिलाड़ी हैं, जिन्हे टीम मैनेजमेंट ने कोई मौका नहीं दिया। राहुल त्रिपाठी को नंबर 3 के लिए बेहतर बल्लेबाज माना जाता है। विराट कोहली की जगह तीसरे नंबर पर राहुल त्रिपाठी को जगह तय मानी जा रही है। इसके बावजूद उन्हें अभी तक एक भी वनडे मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। टीम मैनेजमेंट ने ज़िम्बावे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने के बाद भी ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों को अंतिम वनडे में मौका नहीं दिया। शिखर धवन, केएल राहुल, शुभमन गिल और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को शीर्षक्रम में लगातार मौके दिए गए।
Aakash Chopra on Zimbabwe Tour
टीम मैनेजमेंट के इस रवैये से क्षुब्ध पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने तीखे सवाल पूछे हैं। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा – ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी को टीममे खिलाना चाहिए था, लेकिन उन्हें कोई मौका नहीं दिया गया। ऐसे में यह सवाल उठता है की, अगर आपको उन्हें खिलाना ही नहीं है, तो उन्हें टीम में आप चुनते ही क्यों हैं।
यह भी पढ़ें : – मैदान के बाहर भारतीय खिलाड़ियों की पत्नियों ने लूटी महफ़िल, तस्वीरें हुई वायरल
Aakash Chopra on Zimbabwe Tour
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा – ज़िम्बावे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ आपने 2-0 की अजेय बढ़त ले रखी है, इसके बावजूद आप अंतिम मैचों में भी अपने रिजर्व खिलाड़ियों को नहीं आजमाते हैं। आप आजमाए हुए खिलाडियों को लगातार मौके दे रहे हैं, पर जिन्हे मौका देना था, वह बेंच की शोभा बढ़ाने का काम कर रहे थे। ज़िम्बावे दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों को इसीलिए आराम दिया गया था, ताकि युवा खिलाड़ी कुछ अनुभव प्राप्त कर सके। लेकिन यहां अनुभवी खिलाड़ियों को ही मौका दिया जा रहा है।