in , ,

विराट कोहली पर भड़के गौतम गंभीर, बोले – “पाकिस्तान को आप ऐसे गिफ्ट में विकेट नहीं दे सकते”

gambhir on kohli batting
gambhir on kohli batting

क्रिकेट। एशिया कप में रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने भले ही पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। लेकिन एक समय ऐसा भी लग रहा था, की टीम इंडिया यह मुकाबला गँवा भी सकती थी। वह समय था जब बिना वजह कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पाकिस्तान को अपना विकेट गिफ्ट में देकर पैवेलियन की शोभा बढ़ाने लौट चुके थे। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर रोहित और विराट के इस तरह से विकेट गंवाने पर काफी नाराज़ (Gambhir on Kohli Batting) नज़र आये। विराट कोहली की तो गंभीर ने क्लास भी लगा दी। गंभीर ने कहा – विराट ने जिस तरीके से अपना विकेट गंवाया, उस समय वह शॉट खेलने की जरुरत ही नहीं थी।

यह भी पढ़ें : – Virat Kohli और बाबर आजम में आज कौन बनाएगा ज़्यादा रन, चेतेश्वर पुजारा ने बताया ने उसका नाम

Gambhir on Kohli Batting

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान कहा – बेशक विराट अपने उस शॉट को लेकर काफी निराश होंगे। क्यूंकि इसके पिछले ओवर में ही कप्तान रोहित शर्मा ने बेवज़ह का शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया था। विराट ने जिस समय वह शॉट खेलने की कोशिश की, उसकी कोई जरुरत ही नहीं थी। शुरुआत में विराट को जीवनदान मिल चुका था। उसके बाद वह थोड़ी लय में नज़र आ रहे थे। जब सभी को लग रहा था आज विराट के बल्ले से आज बड़ी पारी देखने को मिलेगी, तभी वह बिना वजह आक्रामकता दिखाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। विराट ने 34 गेंदों पर 35 रन बनाये, उन्हें अपनी पारी को बिल्ड करना चाहिए था।

यह भी पढ़ें : – “सुरेश रैना मेरे लिए भगवान से कम नहीं, अगर वो नहीं होते तो”, जानिये किस क्रिकेटर ने रैना के लिए कही दिल छू देने वाली बात

Gambhir on Kohli Batting

गंभीर ने आगे कहा – विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने सालों से खेल रहे हैं, वह बहुत सारे रन बना चुके हैं, ऐसे में उनसे इस तरह के शॉट की उम्मीद नहीं की जा सकती है। विराट की जगह ये शॉट किसी युवा खिलाड़ी ने खेला होता तो उसकी जमकर आलोचना की जाती। मुझे उम्मीद है विराट जब भी इस शॉट को देखेंगे तो, उन्हें यह एहसास होगा की ऐसे शॉट की जरूरत नहीं थी।

Written by CricTimes Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

pujara on virat kohli

Virat Kohli और बाबर आजम में आज कौन बनाएगा ज़्यादा रन, चेतेश्वर पुजारा ने बताया ने उसका नाम

team india playing 11 vs hongkong

केएल राहुल के पास एशिया कप 2022 में आखिरी मौका ? टीम इंडिया को मुसीबत में डाल रहे उपकप्तान