क्रिकेट। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई टी20 सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद भारत के कप्तान ऋषभ पंत आलोचकों के निशाने पर हैं। ऋषभ पंत ने जिस गैरजिम्मेदाराना तरीके से अपना विकेट गंवाया, उससे महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी काफी निराश दिखे। गावस्कर ने तो यहां तक कह दिया की यह बल्लेबाज अपनी गलतियों से कुछ भी नहीं सीखता। गावस्कर के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कानेरिया ने भी ऋषभ पंत के फिटनेस पर सवाल (Danish Kaneria on Rishabh Pant) उठाया है। दानिश कनेरिया ने ऋषभ पंत और रोहित शर्मा के फिटनेस पर सवाल उठाते हुए पूछा – “ठीक से खड़ा भी नहीं हो पाता, बल्लेबाजी क्या खाक करेगा”।
यह भी पढ़ें : – रविंद्र जडेजा की जगह इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करे टीम इंडिया – संजय मांजरेकर
Danish Kaneria on Rishabh Pant
दानिश कानेरिया ने कहा – ऋषभ पंत का फिटनेस बेहद ख़राब है, वही वजह थी की वह अपने शॉट का सही तरीके से चयन नहीं कर पा रहा है। वह एक ही गलती पर बार-बार आउट हो रहा है। ऋषभ पंत के अलावा भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस भी बेहद खराब है। कानेरिया ने दोनों बल्लेबाजों को सुझाव देते हुए कहा – इन दोनों बल्लेबाजों को अपने टीम मेट विराट कोहली से सिखने की जरुरत है। विराट कोहली की फिटनेस के सामने ये दोनों बल्लेबाज बेकार से लगते हैं। विराट कोहली जब टीम के कप्तान थे तो, टीम के खिलाड़ियों के फिटनेस में सुधार आया था।
Danish Kaneria on Rishabh Pant
दानिश कानेरिया ने आगे कहा – अभी के क्रिकेट में बहुत बदलाव आ चुका है। अब अगर आप पूरी तरह से फिट नहीं है, तो क्रिकेट में आप सर्वाइव नहीं कर पाएंगे। हालिया दिनों में पंत और रोहित शर्मा को रन बनाने के लिए जूझना पड़ा है। मैं कहूंगा की दोनों खिलाड़ियों का फिटनेस औसत दर्जे का है। रोहित शर्मा एक बल्लेबाज हैं, तो उनका काम चल जाता है। लेकिन ऋषभ पंत एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, उन्हें विकेट के पीछे फुर्ती दिखानी होती है, जो इस फिटनेस के साथ संभव नहीं है।
3 Comments
Leave a Reply3 Pings & Trackbacks
Pingback:Rashid Latif on virat kohli कोहली की खराब फ़ार्म की वजह रवि शास्त्री..
Pingback:इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारतीय टीम को दी चेतावनी बोले - हमे हराना भारत के लिए सपना होगा - C
Pingback:India Tour of West Indies रोहित-विराट समेत कई सीनियर खिलाड़ियों की होगी छुट्टी