क्रिकेट । 31 मार्च से IPL 2023 शुरू होने जा रहा है, उससे पहले टीम इंडिया के सभी इंटरनेशनल मुकाबले ख़त्म हो गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड कप 2023 टीम इंडिया को अपनी ही मेजबानी में खेलना है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में दयनीय प्रदर्शन ने टीम इंडिया के लिए खतरे (Gavaskar statement on Rahul Dravid) की घंटी बजा दी है। इस सीरीज के बाद IPL 2023 शुरू हो जाएगा, जिसके बाद सभी लोग टीम इंडिया के इस खराब प्रदर्शन को भूल जाएंगे। लेकिन भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के लिए चेतावनी जारी कर दी है।
Gavaskar statement on Rahul Dravid
सुनील गावस्कर ने कहा – ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया पर दवाब बनाने के लिए ज़बरदस्त क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन किया। जिसकी वजह से दवाब में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों ने गलत शॉट खेलकर अपना विकेट उन्हें तोहफे में दिया। गावस्कर ने आगे कहा – ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसा दिया। ऐसा होता है, तो बल्लेबाज ऐसे शॉट खेल जाते हैं, जो वह सामान्यतः कभी नहीं खेलना चाहते। यह ऐसी समस्या है, जिसपर टीम मैनेजमेंट को ध्यान देना होगा। IPL अब शुरू होने वाला है, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को इस कमजोरी को नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए।
Gavaskar statement on Rahul Dravid
इससे पहले भी टीम इंडिया ने कई ऐसी गलती की है, जिसे अगली ही सीरीज में भुला दिया जाता है। क्यूंकि कुछ खिलाड़ी खुद को टीम से भी ऊपर मानाने लगते हैं। उसका खामियाजा टीम इंडिया ICC टुर्नाम्नेट में हार के रूप में चुकाती नज़र आती है। भारत में इस साल वर्ल्ड कप 2023 खेला जाएगा। वहां एक बार फिर से भारत को ऑस्ट्रेलिया का सामना करना पड़ेगा। जहाँ ऐसी गलती से भारत बाहर भी हो सकता है।
गावस्कर ने आगे कहा – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली और केएल राहुल के आलावा कोई भी बड़ी साझेदारी निभाने में नाकाम रहा। जब आप 270 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं, तो आपको 90-100 रनों की एक पार्टनरशिप की जरुरत होती है। जिसे टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग और गेंदबाजी ने ज़बरदस्त अंतर पैदा किया।