in

क्या दूसरे टी20 में “विराट कोहली” नहीं खेलेंगे, युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट के सामने मुश्किल खड़ी की

kohli play in 2nd t20

क्रिकेट। पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को बुरी तरह से पटखनी देने के बाद टीम इंडिया दुसरा टी20 मुकाबला जीतकर सीरीज में अपराजेय बढ़त लेने की फिराक में होगी। हालांकि इस मुकाबले के लिए टीम मैनेजमेंट के सामने मुश्किल खड़ी हो गयी है। दरअसल दूसरे टी20 के लिए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Kohli Play in 2nd T20) भी चयन के लिए उपलब्ध होंगे। ऐसे में उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल करना मैनेजमेंट के लिए मुश्किल फैसला होगा। अगर कोहली को टीम में शामिल किया जाता है, तो उनकी जगह किस युवा खिलाड़ी को बाहर बैठाया जाए, ये सबसे बड़ा सवाल मैनेजमेंट के जेहन में होगा। पहले टी20 में सभी युवा खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ें : – टीम इंडिया में विराट कोहली की जगह पड़ी खतरे में, इस बल्लेबाज ने तूफानी बल्लेबाजी कर पेश की दावेदारी

Kohli Play in 2nd T20

टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है की कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा। अगर राइट और लेफ्ट हैंड कॉम्बिनेशन की तरफ देखा जाएगा, तो फिर ईशान किशन या ऋषभ पंत कोई एक ही टीम में चुना जाएगा। इसके अलावा विराट कोहली को टीम में शामिल किया जाएगा तो, फिर दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार और श्रेयस अय्यर में किसी एक ही खिलाड़ी को खेलने का मौका मिलेगा। पिछले मुकाबले में युवा खिलाड़ियों इ जैसा प्रदर्शन किया था। उसे देखते हुए अगर विराट कोहली की जगह कोई और खिलाड़ी होता तो उसे शायद ही टीम में जगह मिलती।

यह भी पढ़ें : – इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टीम इंडिया को दी खुली चुनौती, बोले टी20 सीरीज में भी धोकर रख देंगे

Kohli Play in 2nd T20

विराट कोहली की मौजूदा फ़ार्म को देखते हुए टीम इंडिया में उनके लिए फिलहाल जगह नहीं बन रही है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में शामिल किया जा रहा है। क्योंकि उनका औहदा ऐसा है और वे किसी भी स्थिति में रन बना सकते हैं। विराट कोहली ने भले ही लंबे समय से बड़ी पारी नहीं खेली है, लेकिन हर कोई जानता है कि वे किस किस्म के खिलाड़ी हैं। हालांकि ईशान किशन किशन और हर्षल पटेल को टीम से बाहर कर बेहतर संयोजन हासिल किया जा सकता है।

Written by CricTimes Team

One Comment

Leave a Reply

One Ping

  1. Pingback:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

virat kohli future in team india

टीम इंडिया में विराट कोहली की जगह पड़ी खतरे में, इस बल्लेबाज ने तूफानी बल्लेबाजी कर पेश की दावेदारी

suryakumar yadav statement on his century

तूफानी शतक ठोकने वाले सूर्यकुमार मैच हारने के बाद बोले – “सारी रात सोचता रहूंगा, काश वो शॉट नहीं खेलता”