क्रिकेट। बर्मिंघम टेस्ट में टीम इंडिया को मिली हार से कई पूर्व क्रिकेटर आहत हैं। भारत इस पुनर्निधारित टेस्ट मैच से पहले 2-1 से आगे थे, लेकिन आखिरी मैच गंवाकर टीम इंडिया ने सीरीज जीतने का मौका गंवा दिया। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर करसन घावरी ने हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर (Karsan Ghavri Suggest Team India) करने की मांग कर दी है। करसन घावरी ने कहा टीम इंडिया ने कई युवा खिलाड़ियों को आजमाया लेकिन 3 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। इसके बावजूद टीम इंडिया में बने हुए हैं। चयनकर्ताओं को चाहिए की ऐसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दूसरे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौके दें।
Karsan Ghavri Suggest Team India
करसन घावरी ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कहा – हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के इनकंसिस्टेंट प्रदर्शन की वजह से चयनकर्ताओं को अब आगे देखना चाहिए। बर्मिघम टेस्ट में तीनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया की तरफ से खेले थे। तीनों ही खिलाड़ियों ने बेहद घटिया प्रदर्शन किया था। शार्दुल दोनों पारियों में एक विकेट ले सके, जबकि गिल और विहारी दोनों पारियों में बड़ा स्कोर नहीं बना सके। इस मुकाबले में रविचंद्रन आश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में चुने जाने पर भी सवाल उठाये गए थे।
Karsan Ghavri Suggest Team India
करसन घावरी ने आगे कहा – “मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम हनुमा विहारी और शार्दुल ठाकुर से आगे देखें। शुभमण गिल एक बेहतर खिलाड़ी हैं, लेकिन सवाल ये है की इनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है। पूर्व तेज गेंदबाज ने विहारी और गिल के संभावित रिप्लेसमेंट के रूप में सरफराज खान और सूर्यकुमार यादव को टीम में चुने जाने की वकालत की है। सफ़ेद गेंद के सामने धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद सूर्यकुमार यादव लाल गेंद वाले क्रिकेट टीम में जगह बनाने को बेताब हैं।
Karsan Ghavri Suggest Team India
वहीं सरफराज खान की बात की जाए तो रणजी ट्रॉफी में वह लगातार रन बना रहे हैं। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वह वैसी बल्लेबाजी कर पाएंगे इसपर शंका है। क्यूंकि IPL में बेहतर गेंदबाजों के सामने उनकी बल्लेबाजी कैसी रहती है, यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। फिर भी टीम इंडिया में उन्हें एक मौका जरूर देना चाहिए।
One Comment
Leave a ReplyOne Ping
Pingback:Gavaskar on Senior Player IPL में रेस्ट नहीं लेते हैं तो फिर इंडिया के मैचों में क्यों ?