in , ,

टीम इंडिया अगर इस रणनीति पर काम करेगी, तो पाकिस्तान को हराना बेहद आसान होगा – स्कॉट स्टायरिस

asia cup 2022 india vs pakistan
asia cup 2022 india vs pakistan

अपनी बात। एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से होने वाला है। लेकिन दुनिया भर की निगाहें 28 अगस्त को होने वाले मुकाबले पर टिकी हुई है। दरअसल, 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला (Asia Cup 2022 India Vs Pakistan) खेला जाने वाला है। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस मुकाबले को लेकर दुनिया भर के पूर्व क्रिकेटर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। इस बार न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस ने टीम इंडिया को कुछ सुझाव दिए हैं। स्टाइरिस ने कहा – टीम इंडिया अगर मेरी बतायी गयी रणनीति को मैदान पर अंजाम दने में सफल रहती है, तो मेरा यकीन मानिये पाकिस्तान को हराना बेहद आसान हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : – भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी का जलवा, इस मामले में कोई नहीं आस-पास

Asia Cup 2022 India Vs Pakistan

दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर स्कॉट स्टायरिस ने स्पोर्ट्स 18 से कहा – टीम इंडिया को अगर इस मुकाबले में जीत हासिल करना है, तो पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों से सावधान रहना होगा। लेकिन यहां बात यह है कि यह सबसे अनप्रिडिक्टेबल चीज है और क्या यही बात उन्हें सबसे ज्यादा प्रिडिक्टेबल टीम बना देती है। मुझे लगता है पाकिस्तान ने इस चीज को शानदार तरीके से मैदान पर उतारने में सफल रहे हैं। हालांकि टीम इंडिया इस रणनीति को लेकर काफी कन्फ्यूज दिखती है। लेकिन जो टीम इस रणनीति को फॉलो करेगी वही जीत भी हासिल करेगी।

यह भी पढ़ें : – सात सालों में सिर्फ 23 इंटरनेशनल मैच खेलकर कोई कैसे टीम में जगह पक्की कर सकता है – संजू सैमसन

Asia Cup 2022 India Vs Pakistan

स्टायरिस ने आगे कहा – पाकिस्तान बल्लेबाजी में काफी हद तक मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम पर निर्भर है। इन दोनों के बाद टीम में ज़्यादातर बल्लेबाज पवार हीटिंग वाले हैं। इसका मतलब है, की रिजवान और आजम टीम को बेस देने का काम करते हैं। बाकी के खिलाड़ियों का काम तेजी से रन जुटाना रहता है, विकेट बचाना नहीं। हालांकि ऐसी रणनीति कई बार उलटा भी पड़ जाती है। लेकिन देखा जाए तो पाकिस्तान के लिए यह अभी तक काम कर रहा है। पाकिस्तान के दोनों ओपनर लगातार रन बनाने में सफल रहे हैं।

यह भी पढ़ें : – बचपन में माँ का साथ छूटा, पिता सिक्योरिटी गार्ड, आज दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ऑलरांउडर में शामिल यह भारतीय खिलाड़ी

स्टायरिस ने भारत को सुझाव देते हुए कहा – भारत को सबसे पहले पाकिस्तान के दोनों ओपनर को जल्दी से आउट करने पर ध्यान देना चाहिए। अगर दोनों ओपनर को भारतीय गेंदबाज जल्दी आउट (Asia Cup 2022 India Vs Pakistan) करने में सफल रहते हैं, तो पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर टीम को बेस देने की जिम्मेदारी आ जायेगी। ऐसे में वह दवाब में खुलकर नहीं खेल पाएंगे, जो टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित होगी।

Written by CricTimes Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sanju samson interview

सात सालों में सिर्फ 23 इंटरनेशनल मैच खेलकर कोई कैसे टीम में जगह पक्की कर सकता है – संजू सैमसन

asia cup 2022 latest news

केएल राहुल की जगह इस खिलाड़ी को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में मिलना चाहिए मौका – कानेरिया