in ,

IPL में रेस्ट नहीं लेते हैं तो फिर इंडिया के मैचों में ऐसा करने का अधिकार किसने दिया ? सुनील गावस्कर सीनियर बल्लेबाजों पर भड़के

gavaskar on senior player

क्रिकेट। अंतर्राष्ट्रीय मैचों के दौरान टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाजों द्वारा आराम किये जाने पर सुनील गावस्कर भड़क उठे हैं। सुनील गावस्कर ने सीनियर खिलाड़ियों (Gavaskar on Senior Player) की निष्ठा पर सवाल उठाते हुए पूछा – जब आप IPL में रेस्ट नहीं लेते हैं, तो फिर इंडिया के मैचों में क्यों ऐसा करते हैं ? आपको ऐसा करने का अधिकार किसने दिया। आज के खिलाडियों के लिए IPL खेलना देश के लिए खेलने से ज़्यादा महत्वपूर्ण हो गया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे, फिर भी इन्हे आराम दिया जा रहा है। पिछले कुछ महीनों में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह सहित कई भारतीय सितारों को आराम मिला, जिससे बीसीसीआई की चयन नीति पर सवाल उठाए।

यह भी पढ़ें : – टीम इंडिया की टेस्ट टीम से इन 3 खिलाड़ियों को करो बाहर, पूर्व क्रिकेटर ने बताया इनके रिप्लेसमेंट का नाम

Gavaskar on Senior Player

सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा – “देखिये मैं वैसे खिलाड़ियों का समर्थन नहीं करता, जो अंतर्राष्ट्रीय मैचों के दौरान आराम करना चाहते हैं”। आप देश के लिए खेल रहे हैं, जब आप IPL खेलते हैं, उस समय आपको आराम करने की जरुरत महसूस नहीं होती। क्यूंकि उसमे बहुत ज़्यादा पैसा है। पर आप भूल जाते हैं, ये पैसे और कामयाबी आपको देश की तरफ से खेलते हुए मिली है। भारत के लिए खेलते समय आराम करने वाले खिलाड़ियों को ग्रेड A अनुबंध से बाहर कर देना चाहिए।

यह भी पढ़ें : – विराट कोहली ही नहीं कई सीनियर बल्लेबाज नहीं बना रहे रन, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत भी हो रहे फ्लॉप, इनके बारे में कोई बात क्यों नहीं करता ?

Gavaskar on Senior Player

गावस्कर ने आगे कहा – अभी के समय में ज़्यादातर टीमें टी20 क्रिकेट ज़्यादा खेल रही है। 20 ओवरों का खेल आपको ही थकाता है। टेस्ट मैचों में, दिमाग और शरीर पर भार होता है। बीसीसीआई को थोड़ा प्रोफेशनल होने की जरुरत है। जो भी क्रिकेटर नियमित अंतराल पर आराम करना चाहते हैं, उन्हें उनको अनुबंधों में डिमोट कर देना चाहिए। जिन क्रिकेटरों को आराम करने की ज़्यादा तलब रहती है सभी ग्रेड A अनुबंध में हैं। यह सभी हरेक मैचों के लिए मोटी धनराशि प्राप्त करते हैं।

यह भी पढ़ें : – क्या दूसरे टी20 में “विराट कोहली” नहीं खेलेंगे, युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट के सामने मुश्किल खड़ी की

बीसीसीआई को चाहिए की ऐसे आरामपसंद क्रिकेटरों को A ग्रेड अनुबंध से बाहर कर दे। हमारे समय में देश के लिए खेलना बहुत बड़ी बात मानी जाती थी। लेकिन आ जके दौर में कोई क्रिकेटर देश के लिए खेलने से कैसे मना कर देता है, यह समझ से परे है। ऐसे लोगों पर लगाम लगाने की जरुरत है।

Written by CricTimes Team

2 Comments

Leave a Reply

2 Pings & Trackbacks

  1. Pingback:

  2. Pingback:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

karsan ghavri suggest team india

टीम इंडिया की टेस्ट टीम से इन 3 खिलाड़ियों को करो बाहर, पूर्व क्रिकेटर ने बताया इनके रिप्लेसमेंट का नाम

kohli last odi in england

“विराट कोहली” इंग्लैंड दौरे पर आखिरी बार बल्लेबाजी करने उतरेंगे, सीरीज जीतकर अलविदा करना चाहेंगे