in ,

“हम खिलाड़ी हैं कोई मशीन नहीं”, Ben Stokes के इस बयान से क्रिकेट जगत में मची खलबली

ben stokes statement after retirement

अपनी बात । क्रिकेट जगत के सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर में शुमार बेन स्टोक्स ने ने मंगलवार को वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया। बेन स्टोक्स ने 18 जुलाई को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिये अपने संन्यास की घोषणा की थी। स्टोक्स के इस तरह अचानक से संन्यास (Ben Stokes Statement After Retirement) लेने के फैसले से हर कोई हैरान था। स्टोक्स अपना अंतिम वनडे खेलने के बाद कुछ ऐसा कह गए, जिसे लेकर क्रिकेट बिरादरी में हलचल मच गई है। बेन स्टोक्स ने अपने बयान में कहा – “हम खिलाड़ी है कोई मशीन नहीं, कि जब मन किया पेट्रोल डाला और चल दिए”। स्टोक्स ने यह बयान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए दिया।

यह भी पढ़ें : – IPL में रेस्ट नहीं लेते हैं तो फिर इंडिया के मैचों में ऐसा करने का अधिकार किसने दिया ? सुनील गावस्कर सीनियर बल्लेबाजों पर भड़के

Ben Stokes Statement After Retirement

why ben stokes retire

दरअसल, बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया। स्टोक्स ने दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ डरहम में अपना अंतिम वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला। मैच ख़त्म होने के बाद जब उनसे संन्यास लेने के फैसले पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने नाराजगी भरे स्वर में कहा – “जो लोग इंटरनेशनल शेड्यूल बनाते हैं वो इस बात का ख्याल रखें कि खिलाड़ी कोई कार नहीं है, कि जब मन किया पेट्रोल डाला और चल दिए।” खिलाड़ियों के थकान के बारे में कोई नहीं सोच रहा। इतने व्यस्त शेड्यूल में क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में लगातार खेलते रहना संभव नहीं है। इसलिए मैंने वनडे को छोड़ने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें : – टीम इंडिया की टेस्ट टीम से इन 3 खिलाड़ियों को करो बाहर, पूर्व क्रिकेटर ने बताया इनके रिप्लेसमेंट का नाम

why ben stokes odi career

Ben Stokes Statement After Retirement

बेन स्टोक्स ने आगे कहा – इंग्लैंड के लिए खेलना सम्मान की बात है। मैं वनडे क्रिकेट में अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहा हूँ, इंग्लैंड की टीम इससे काम डिजर्व नहीं करती। आपको बता दें, की जो रुट के बाद बेन स्टोक्स को इंग्लैंड टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया था। स्टोक्स ने टेस्ट कप्तानी की शानदार शुरुआत करते हुए न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया, फिर टीम इंडिया को भी ऐतिहासिक टेस्ट में हराया। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बेन स्टोक्स का प्रदर्शन बेहद ही साधारण रहा।

Written by CricTimes Team

One Comment

Leave a Reply

One Ping

  1. Pingback:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

shikhar dhwan game plan against wi

वेस्टइंडीज के इन 3 खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा टीम इंडिया को, कप्तान धवन को बनाना होगा ख़ास प्लान

shreyas iyer says on century

“उम्मीद है अगले मैच में शतक ठोकूंगा”, लगातार दो अर्धशतक बनाकर आउट होने से निराश श्रेयस अय्यर