in ,

केएल राहुल के पास एशिया कप 2022 में आखिरी मौका ? टीम इंडिया को मुसीबत में डाल रहे उपकप्तान

team india playing 11 vs hongkong
team india playing 11 vs hongkong

क्रिकेट। टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले से जिस तरह से पहली ही गेंद पर बोल्ड हुए, उससे टीम में उनकी जगह खतरे में पड़ गयी है। दरअसल, केएल राहुल को अंतिम 11 में रखने की वजह से ऋषभ पंत को बाहर बैठना पड़ रहा है। ऐसे में टीम इंडिया के पास बाए हाथ के बल्लेबाज के रूप में सिर्फ रविंद्र जडेजा बच जाते हैं। टीम में सिर्फ एक बाएं हाथ के बल्लेबाज होने की वजह से टीम का कॉम्बिनेशन गड़बड़ा रहा है। इसके अलावा केएल राहुल रन भी नहीं बना पा रहे हैं। ऐसे में हांगकांग के खिलाफ (Team India Playing 11 vs Hongkong) मुकाबला एशिया कप में उनका आखिरी मुकाबला हो सकता है।

यह भी पढ़ें : – विराट कोहली पर भड़के गौतम गंभीर, बोले – “पाकिस्तान को आप ऐसे गिफ्ट में विकेट नहीं दे सकते”

Team India Playing 11 vs Hongkong

केएल राहुल ने साल 2022 में सिर्फ एक ही अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेला है, जिसमे वह जीरो पर आउट हो गए। इसके अलावा IPL 2022 ख़त्म होने के बाद भी वह पहली बार खलने उतरे थे। अगर हांगकांग के खिलाफ मुकाबले में भी राहुल रन बनाने में नाकाम रहते हैं, तो उनका टीम से ड्राप होना तय माना जा रहा है। केएल राहुल की जगह टीम में ऋषभ पंत को शामिल किया जा सकता है, जो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। अगर ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया जाता है, तो विराट कोहली या फिर सूर्य कुमार यादव को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें : – सात सालों में सिर्फ 23 इंटरनेशनल मैच खेलकर कोई कैसे टीम में जगह पक्की कर सकता है – संजू सैमसन

Team India Playing 11 vs Hongkong

अगर केएल राहुल को टीम से ड्राप किया जाता है, तो सूर्य कुमार यादव को ओपनिंग भेजे जाने की संभावना अधिक है। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ सूर्य कुमार यादव ओपनिंग की जिम्मा संभाल चुके हैं और रोहित के साथ उन्होंने टीम को ज़बरदस्त शुरुआत भी दिलाई थी। इसके अलावा टीम और बदलाव किये जाने की सम्भावना फिलहाल दिखाई नहीं दे रही है।

Written by CricTimes Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

gambhir on kohli batting

विराट कोहली पर भड़के गौतम गंभीर, बोले – “पाकिस्तान को आप ऐसे गिफ्ट में विकेट नहीं दे सकते”

colin de grandhomme retired

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, “शुन्य से शुरू हुआ सफर शुन्य पर ख़त्म”