in ,

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉम मूडी को “हेड कोच” के पद से किया बर्खास्त, इस दिग्गज बल्लेबाज को बनाया नया कोच

srh new head coach name
srh new head coach name

क्रिकेट। IPL 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद में बदलाव की शुरुआत हो गई है। सनराइजर्स हैदराबाद मैनेजमेंट ने टीम के हेड कोच टॉम मूडी को तत्काल प्रभाव से पद से बर्खास्त कर दिया है। इस फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को टीम का नया “हेड कोच” नियुक्त किया है। हालांकि ब्रायन लारा इस फ्रेंचाइजी (SRH New Head Coach Name) के साथ पहले से ही जुड़े हुए थे। लेकिन इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद के साथ बतौर मेंटोर जुड़े हुए थे। अब वह टीम के हेड कोच के रूप में काम करेंगे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की, इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम IPL में कैसा प्रदर्शन करती है।

यह भी पढ़ें : – अर्धशतक लगाने वाला यह खिलाड़ी टीम इंडिया पर “बोझ” बना, सुपर 4 में टीम इंडिया के हार का बनेगा कारण, जानिये कैसे ?

SRH New Head Coach Name

सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्विटर के जरिये लारा को अपना हेड कोच नियुक्त करने की जानकारी दी। साथ ही श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन बतौर असिस्टेंट टीम से जुड़ेंगे। मूडी का कार्यकाल आईपीएल 2022 के बाद समाप्त हो गया था और आगामी सीज़न के लिए फ्रेंचाइज़ी ने इसे आगे नहीं बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें : – न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, “शुन्य से शुरू हुआ सफर शुन्य पर ख़त्म”

SRH New Head Coach Name

सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्विटर पर लिखा – जैसा की हमारे साथ टॉम मूडी का कार्यकाल अब समाप्त होने जा रहा है। हम SRH में उनके योगदान के लिए टॉम को धन्यवाद देना चाहते हैं। उनके साथ वर्षों तक का सफर बेहद ही शानदार रहा। भविष्य के लिए हम उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हैं। आपको बता दें, की सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक सिर्फ एक बार 2016 में IPL का खिताब जीता है। उस समय टीम की कप्तानी डेविड वार्नर कर रहे थे। लेकिन 2021 सीजन में कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। जिसकी काफी आलोचना भी की गई थी।

Written by CricTimes Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

avesh khan bowling stats

अर्धशतक लगाने वाला यह खिलाड़ी टीम इंडिया पर “बोझ” बना, सुपर 4 में टीम इंडिया के हार का बनेगा कारण, जानिये कैसे ?

sl vs agf asia cup

श्रीलंका ने अफगानिस्तान को सुपर 4 के पहले मुकाबले में 4 विकेट से हराया, पहले मुकाबले में मिली हार का हिसाब चुकता