in , ,

डेविड मिलर ने अपनी सफलता का खोला राज, बताया कैसे स्पिनरों के खिलाफ आसानी से लगा रहे हैं छक्के

david miller success story 2022

क्रिकेट। आरसीसबी के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले में आख्रिरी ओवरों में लगातार 3 छक्के जड़कर टीम को फाइनल में पहुंचाने वाले डेविड मिलर ने अपनी सफलता पर खुलकर बोलते नज़र आ रहे हैं। डेविड मिलर ने IPL 2022 में 15 मैचों में 449 रन बनाए हैं। जिसमे चेन्नई के खिलाफ नाबाद 94 रनों की मैच जिताऊ पारी भी शामिल है। इस सीजन में मिलर स्पिनरों के खिलाफ गगनचुम्बी छक्के (David Miller success story 2022) बेहद आसानी से लगा रहे हैं। गुजरात को कल फाइनल मुकाबला राजस्थान के खिलाफ खेलना है, इससे पहले डेविड मिलर राजस्थान की टीम का हिस्सा थे, लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद टीम ने मिलर को रिलीज कर दिया। अपने पूर्व टीम के खिलाफ गुजरात को बेहद अहम् मुकाबला जीता चुके मिलर से गुजरात को एक और ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी।

यह भी पढ़ें : – विराट कोहली को अपना बल्ला अब बैग में पैक कर आराम करना चाहिए, वॉन ने बताया इसके पीछे ठोस वजह

David Miller success story 2022

आईपीएल में अब तक कुछ ख़ास नहीं कर पाए डेविड मिलर ने इस सीजन में अपनी सफलता का राज बताया है। मिलर ने बताया की वह अपनी प्रतिभा के अनुसार आईपीएल में बल्लेबाजी नहीं कर पाए। इससे उबरने के लिए मैंने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया, इससे पहले स्पिनरों के खिलाफ मैं अक्सर आउट हो जाता था। नेट्स पर मैंने स्पिनरों के खिलाफ बड़े-बड़े शॉट्स लगाने की प्रैक्टिस की, जो बड़े मैचों में गुजरात के बेहद काम आया। स्पिनरों के खिलाफ बदली मानसिकता से बल्लेबाजी करने से इस सीजन में डेविड मिलर ने 15 मैचों में अब तक 449 रन बना चुके हैं। मिलर इस सीजन में गुजरात की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

यह भी पढ़ें : – फाइनल मुकाबले में रियान पराग के खराब एटिट्यूड से नाराज फैंस ने ट्विटर पर लगाई क्लास

David Miller success story 2022

डेविड मिलर ने आगे कहा – स्पिनरों के खिलाफ यह सीजन मेरे लिए यादगार साबित हुआ है। हालांकि इससे पहले भी मैंने स्पिनरों के खिलाफ बल्लेबाजी की थी, लेकिन इस तरह से खुलकर कभी रन नहीं बटोरे थे। मैंने मानसिकता बदलते हुए इस सीजन में हरेक गेंद पर रन बनाने की कोशिश की। अगर खराब गेंद रही तो मैंने उसपर बड़े शॉट्स लगाए जिससे गेंदबाज पर मानसिक दवाब बढ़ा। हालांकि इस सीजन में गुजरात ने मुझे सारे मैचों में खेलने का मौका दिया, जिससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा जो बल्लेबाजी में दिखाई दे रहा है।

Written by CricTimes Team

2 Comments

Leave a Reply

2 Pings & Trackbacks

  1. Pingback:

  2. Pingback:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Parag batting in IPL 2022 final

फाइनल मुकाबले में रियान पराग के खराब एटिट्यूड से नाराज फैंस ने ट्विटर पर लगाई क्लास

dinesh karthik wife

“पत्नी ने दिया धोखा”, दीपिका ने डिप्रेशन से बाहर निकाल बदली जिंदगी, दिनेश कार्तिक की ज़िन्दगी की कहानी