क्रिकेट। TATA IPL 2022 का पहला मुकाबला गत चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाईटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें नए कप्तान के नेतृत्व (KKR vs CSK Record) में अपना दम दिखाती नज़र आएगी। हालांकि KKR के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होने जा रहा है, पिछले कुछ साल के आंकड़े उठाकर देखा जाए, तो चेन्नई के खिलाफ KKR फिसड्डी साबित हुई है। पिछले सीजन के फाइनल मुकाबले को ही याद कर लें, तो KKR जीता हुआ मुकाबला गँवा बैठी थी। केकेआर का रिकॉर्ड सीएसके के खिलाफ काफी खराब रहा है। अभी तक दोनों टीमों के बीच खेले गए 26 मुकाबलों में केकेआर सिर्फ 8 ही मैच जीतने में सफल रहा है। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स की नजरे आज श्रेयस अय्यर की अगुवाई में टीम के इस रिकॉर्ड को सुधारने पर होगी।
KKR vs CSK Record
IPL 2021 में KKR ने बेहद ख़राब शुरुआत से उबरते हुए चमत्कारिक प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन फाइनल में चेन्नई के खिलाफ उसे 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमे फाफ डुप्लेसी ने शनदार 86 रनों का योगदान दिया था। जवाब में KKR ने ज़बरदस्त शुरुआत को गँवा दिया और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 ही रन बना सकी। ओपनर शुभमन गिल (51) और वेंकटेश अय्यर (50) को छोड़कर सभी बलबाजों के लचर प्रदर्शन ने टीम की नैया डूबा दी।
KKR vs CSK Record
IPL 2021 के लीग मैचों में चेन्नई ने KKR को पहले मैच में 18 रन तथा दूसरे मैच में 2 विकेट से हराया था। हालांकि दोनों ही मुकाबलों में बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे थे। पहले मुकाबले में चेन्नई ने डुप्लेसिस के नाबाद 95 रनों के दम पर केकेआर के सामने 221 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में KKR ने भी जबरदस्त पलटवार करते हुए 202 रन बना लिए, हालांकि KKR यह मुकाबला 18 रनों से हार गया। इस मुकाबले में KKR के लिए दिनेश कार्तिक (40), आंद्रे रसेल (54) और पैट कमिंस (66) ने रन बनाए थे।
KKR vs CSK Record
IPL 2021 के दूसरे लीग मैच में केकेआर ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य रखा था। चेन्नई ने इस लक्ष्य को मैच के आखिरी गेंद पर हासिल कर KKR का दिल तोड़ दिया था। इस मैच के हीरो रविंद्र जडेजा रहे थे जिन्होंने 8 गेंदों पर 22 रनों की तूफानी पारी खेली थी। KKR ने चेन्नई के खिलाफ आखिरी मुकाबला 2020 में जीता था, पहले मैच में कोलकाता ने चेन्नई को 10 रनों से हराया था।