in ,

“धोनी ने लखनऊ के खिलाफ जो किया, मुझे पसंद नहीं आया”, जानिये जडेजा ने ऐसा क्यों कहा ?

jadeja comment on dhoni captaincy

क्रिकेट। चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच कल खेले गए मुकाबले में एक अलग ही नज़ारा सामने आया, जो कई दिग्गज खिलाड़ियों को पसंद नहीं आया। जडेजा ने तो साफ़-साफ़ कह (Jadeja Comment on Dhoni Captaincy) दिया की, धोनी ने लखनऊ के खिलाफ जो किया, मुझे पसंद नहीं आया। दरअसल कल लखनऊ के खिलाफ मैच में धोनी फिल्ड की प्लेसमेंट करते दिखाई दिए, जो कई लोगों को रास नहीं आया। आपको बता दें की IPL शुरू होने से कुछ दिनों पहले ही धोनी ने कप्तानी से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया था। चेन्नई ने रविंद्र जडेजा को अपना नया कप्तान घोषित किया। लेकिन कल के मैच में धोनी ही फील्ड की प्लेसमेंट और कौन गेंदबाज गेंदबाजी करेगा इसका फैसला भी वही लेते दिखे।

यह भी पढ़ें : – IPL में इतिहास रचने के करीब पहुंचे “विराट कोहली”, ऐसा करने वाले मात्र दूसरे क्रिकेटर होंगे

Jadeja Comment on Dhoni Captaincy

मैच ख़त्म होने के बाद क्रिकबज पर जडेजा ने कहा – आज तक जितने भी मैच मैंने देखा है, उसमे यह सबसे गलत है, इसमें शक की कोई गुंजाइश नहीं है। जडेजा ने आगे कहा, ‘कई बार आप कमान अपने हाथ में ले लेते हैं कि मेरी जरूरत है तो समझ आता है, लेकिन अभी सीजन के सिर्फ दूसरे मैच में ऐसा करने की आपको जरुरत नहीं है। रविंद्र जडेजा जो इस टीम के कप्तान है, वह मैच के दौरान बाउंड्री पर खड़े होकर सिर्फ मैच देख रहे थे। धोनी ने कप्तानी को पूरी तरह से अपने हाथों में ले लिया था। यह देखकर मुझे रविंद्र जडेजा के लिए बुरा लग रहा था।

यह भी पढ़ें : – IPL से हटने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मूड में है बीसीसीआई, लगा सकता है प्रतिबन्ध

Jadeja Comment on Dhoni Captaincy

अजय जडेजा ने आगे कहा – मैं खुद धोनी का बहुत बड़ा फैन हूँ, मेरे से बड़ा फैन शायद ही कोई होगा, लेकिन यहां धोनी ने गलत किया। अगर यह करो या मारो वाला मुकाबला होता, तो धोनी का यह फैसला कुछ-कुछ सही भी होता, लेकिन सीजन के सिर्फ दूसरे मुकाबले में ही ऐसा करने से बतौर कप्तान जडेजा का मनोबल तोड़ने वाला है। महेंद्र सिंह धोनी बहुत बड़े खिलाड़ी हैं, उनके लिए ऐसा बोलना मुझे ही अच्छा नहीं लग रहा है, लेकिन जो इस मैच में हुआ वह मुझे अच्छा नहीं लगा।’

Written by CricTimes Team

kohli record in ipl 2022

IPL में इतिहास रचने के करीब पहुंचे “विराट कोहली”, ऐसा करने वाले मात्र दूसरे क्रिकेटर होंगे

kohli reveals sachin magical word

World Cup 2011 Final में आउट होने के बाद सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली से कहे थे ये 3 शब्द, जिसने पूरा मैच ही बदल दिया