क्रिकेट। भारत को दसूरी बार World Cup जीते हुए आज 11 साल हो गए, आज ही के दिन भारत ने 28 सालों के लम्बे इन्तजार के बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने हाथों में उठायी थी। क्रिकेट फैंस के दिलों में आज भी वो लम्हे कैद है, जब नुवान कुलसेखरा की गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में कप्तान धोनी ने गगनचुम्बी छक्का लगाकर वर्ल्ड कप को टीम इंडिया की झोली में दाल दिया था। हालांकि इस जीत में ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर की शानदार 97 रनों की पारी तथा विराट कोहली के महत्वपूर्ण 35 रनों का भी अहम् योगदान था। फाइनल में 31 रनों पर ही दो विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही भारतीय टीम के लिए गौतम गंभीर ने कोहली के साथ 83 रनों की साझेदारी कर मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया। फाइनल में सचिन जब आउट होकर पैवेलियन लौट रहे थे, उस दौरान कोहली से उन्होंने ऐसी बात कही, जिसने मैच ही बदलकर रख दिया। कोहली ने उसी क्षण को आज (Kohli Reveals Sachin Magical Word) याद किया है।
यह भी पढ़ें : – “धोनी ने लखनऊ के खिलाफ जो किया, मुझे पसंद नहीं आया”, जानिये जडेजा ने ऐसा क्यों कहा ?
Kohli Reveals Sachin Magical Word
कोहली ने हाल ही में वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर खुलासा करते हुए कहा – वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल के दौरान जब सचिन तेंदुलकर आउट होकर पैवेलियन लौट रहे थे, और कोहली बल्लेबाजी के लिए मैदान पर जा रहे थे, उस दौरान दोनों बल्लेबाजों के बीच बातचीत हुई थी। सचिन ने कोहली को कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए, जो भारत के काम आये। कोहली ने उसी पल को याद करते हुए लिखा – मुझे आज भी वो प्रेशर याद है, जब 20 रन तक ही दो विकेट गिर गए थे। सचिन और सहवाग दोनों ही आउट हो चुके थे, मैं बल्लेबाजी के लिए जा रहा था। जब मैं अंदर गया तो सचिन पाजी ने मेरे साथ एक छोटी बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘एक साझेदारी बनाएं’, और मैंने और गौतम गंभीर ने एक साझेदारी बनाई।”
Kohli Reveals Sachin Magical Word
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी, कोहली ने गंभीर के साथ 83 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर फिर से भारत को मुकाबले में ले आये। कोहली ने आगे कहा – वह 35 रन मेरे कैरियर के सबसे महत्वपूर्ण 35 रन हैं। मुझे आज भी ख़ुशी है, की मेरी इस पारी से भारत की बल्लेबाजी फिर से पटरी पर आ गयी और विश्व कप जीतने का रोमांच कुछ अविश्वसनीय था। वर्ल्ड कप जीतने की सुखद अनुभूति बयान नहीं की जा सकती।
2 Comments
Leave a Reply2 Pings & Trackbacks
Pingback:CSK vs PBKS 2022 चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी पंजाब किंग्स, पहली जीत की तलाश
Pingback:LSG vs SRH 2022 Match Prediction लखनऊ से भिड़ेगी कमजोर हैदराबाद की..