क्रिकेट। दिग्गज खिलाड़ियों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की IPL 2022 में शुरुआत एक बार फिर से खराब रही। पहले मुकाबले में 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बावजूद शिकस्त का सामना करना पड़ा। बल्लेबाजों की मेहनत पर बेंगलुरु के गेंदबाजों ने एक बार फिर से पानी फेर दिया। RCB को आज अपना अगला मुकाबला दो बार के चैम्पियन कोलकाता नाईट राइडर के खिलाफ खेलना है। RCB के पास कोलकाता को हराकर (Kohli Record in IPL 2022) वापसी करने का शानदार मौका है। बेंगलुरु के मुकाबले कोलकाता की बैटिंग लाइनअप उतनी मजबूत दिखाई नहीं दे रही है। पिछले मुकाबले में बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी कर विरोधी खेमे में हलचल मचा दी है।
Kohli Record in IPL 2022
IPL के 15वें सीजन में पहली जीत की तलाश में आरसीबी कप्तान डुप्लेसी की अगुआई में इतिहास रचने को बेताब है। अपने पहले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने ज़बरदस्त बल्लेबाजी की थी। कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 88 और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 41 रन बनाकर अपनी फ़ार्म के संकेत दे दिए थे। 33 साल के विराट कोहली कोलकाता के खिलाफ एक नई उपलब्धि हास्य लकरने के कगार पर खड़े हैं। विराट ने आईपीएल में 208 मैचों की 200 पारियों में अब तक 547 चौके लगाए हैं। विराट अगर इस मैच में तीन और बाउंड्री लगाते हैं तो आईपीएल के इतिहास में वह केवल दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे, जिनके नाम 550 चौके दर्ज होंगे।
IPL में सर्वाधिक चौके मारने के मामले में पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन शीर्ष पर हैं। धवन ने आईपीएल में अब तक 659 चौके लगाए हैं। वहीं डेविड वार्नर 525 चौके के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
3 Comments
Leave a Reply3 Pings & Trackbacks
Pingback:Jadeja Comment on Dhoni Captaincy जानिये जडेजा ने ऐसा क्यों कहा ?
Pingback:Kohli Reveals Sachin Magical Word सचिन के कहे 3 जादुई शब्द ने Final..
Pingback:Shastri on Kohli Batting कोहली की फ़ार्म को लेकर रवि शास्त्री ने कह दी बड़ी बात