in ,

पहली जीत की तलाश में पंजाब से भिड़ेगी मुंबई की टीम, Point Table में सबसे निचले पायदान पर है मुंबई

mumbai vs punjab playing xi

क्रिकेट। 5 बार की IPL विजेता मुंबई इंडियंस IPL 2022 में एक जीत को तरस गई है। शुरूआती चारो मैच गंवाने के बाद मुंबई के लिए अब सभी मैच “करो या मरो” वाले हो गए हैं। IPL 2022 के 23वें मैच में आज मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स से होगा। रोहित शर्मा की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स से प्रेरणा लेकर जीत की पटरी पर लौट सकती है। चेन्नई की टीम भी पहले चारों मुकाबले गंवाने के बाद RCB को हराकर ज़बरदस्त वापसी करने में कामयाब रही। हालांकि मुंबई की टीम से कई प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति ने भी रोहित शर्मा की परेशानी बढ़ा दी है। टीम के बल्लेबाज (Mumbai vs Punjab Playing XI) रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, गेंदबाज भी नियमित अंतराल पर विकेट झटकने में नाक़ामयाब रहे हैं। फिलहाल मुंबई की टीम Point Table में सबसे निचले पायदान पर पहुँच गई है।

यह भी पढ़ें : – KKR vs DC IPL 2022 कोलकाता ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला, वार्नर और पृथ्वी ने दिलाई तेज शुरुआत

Mumbai vs Punjab Playing XI

कप्तान रोहित शर्मा के लिए इस सीजन में सही टीम संयोजन तलाशना सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हो रहा है। ओपनिंग में रोहित खुद भी नहीं चल पा रहे हैं, जिससे मध्यक्रम पर अनावश्यक दवाब पड़ रहा है। मध्यक्रम के बल्लेबाज भी उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं। मुंबई की टीम इस सीजन में गेंदबाजी में भी कमजोर नज़र आ रही है। जसप्रीत बुमराह को साथी गेंदबाजों का पर्याप्त सहयोग नहीं मिल पा रहा है। इससे पहले ट्रेंट बोल्ट टीम को पावर प्ले में विकेट निकलकर देते थे, लेकिन इस बार वह दूसरी टीम में हैं। अगर मुंबई को इस सीजनमें वापसी करना है, तो कप्तान को आगे आकर नेतृत्व करना होगा।

यह भी पढ़ें : – चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हैदराबाद की टीम इन खिलाड़ियों को दिखाएगी बाहर का रास्ता, जानिये किस खिलाड़ी को मिलेगी जगह

Mumbai vs Punjab Playing XI

नए कप्तान मयंक अग्रवाल की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने दो मुकाबले जीते हैं और दो मुकाबले गंवाए हैं। पिछले मुकाबले में गुजरात के खिलाफ पंजाब ने जीता हुआ मुकाबला गंवा दिया। पंजाब की टीम फिर से जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी। ऐसे में मुंबई के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होने जा रहा है। क्यूंकि पंजाब की टीम में शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन और एम शाहरुख खान जैसे खिलाड़ी है, जो बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं।

Written by CricTimes Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

csk vs rcb 2022

जीत का खाता खोलने के इरादे से उतरेगी चेन्नई सुपरकिंग्स, इन खिलाड़ियों पर होगा जीत का दारोमदार

ricky ponting warns dc players

दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने खिलाड़ियों को दिया अल्टीमेटम, बोले – खिलाड़ियों को प्रदर्शन करना ही होगा वरना ….