in ,

“जसप्रीत बुमराह तुमसे बेहतर गेंदबाज है”, इस ट्वीट पर डेल स्टेन के जवाब ने फैंस की बोलती बंद

steyn vs bumrah

क्रिकेट। भारत में क्रिकेट का त्यौहार IPL का रोमांच अपने चरम पर है। IPL के इस सीजन में कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से फैंस के चाहते बन रहे हैं, तो वहीँ खराब प्रदर्शन के लिए ट्रोल भी हो रहे हैं। ट्रॉलरों की सेना ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन का मजाक बनाने की कोशिश की। जिसके बाद “स्टेन गन” के नाम से मशहूर डेल स्टेन (Steyn vs Bumrah) ने फैंस को ऐसा जवाब दिया की उसकी बोलती ही बंद हो गयी। दरअसल एक फैन ने डेल स्टेन को टैग करते हुए लिखा – “जसप्रीत बुमराह तुमसे बेहतर गेंदबाज है”। इस पोस्ट को देखने के बाद डेल स्टेन ने ऐसा जवाब दिया जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था।

यह भी पढ़ें : – दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने खिलाड़ियों को दिया अल्टीमेटम, बोले – खिलाड़ियों को प्रदर्शन करना ही होगा वरना

Steyn vs Bumrah

सोशल मिडिया ट्विटर पर अफ़्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमे सयन नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा था, “जसप्रीत बुमराह आपसे बेहतर गेंदबाज है”। इस ट्वीट के जवाब में स्टेन ने लिखा – “जी बिलकुल बुमराह बेहतर तेज गेंदबाज है, लेकिन मैं अब रिटायर हो चुका हूँ”। आपको बता दें की डेल स्टेन अपने समय के ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वकालिक बेस्ट तेज गेंदबाजों में शामिल किए जाते हैं। ऐसे में उनके लिए ऐसा ट्वीट किया जाना आज के युवाओं की मानसिकता को भी दिखाता है। खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का सम्मान करना इन ट्रोलर्स को नहीं आता है।

यह भी पढ़ें : – विराट कोहली की फ़ार्म को लेकर रवि शास्त्री ने कह दी बड़ी बात, बोले इस तरह से कभी रन नहीं बना सकेंगे कोहली

Steyn vs Bumrah

डेल स्टेन के कैरियर की बात करें, तो स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 93 टेस्ट, 125 वनडे इंटरनेशनल और 47 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। स्टेन ने टेस्ट में 439 विकेट, वनडे में 196 और टी20 में 64 विकेट हासिल किये हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में स्टेन दूसरे नंबर पर हैं, उनसे आगे शॉन पोलाक हैं। शॉन पोलाक ने अपने कैरियर में 823 विकेट लिए हैं, वहीँ स्टेन ने 697 इंटरनेशनल विकेट अपने नाम किये हैं।

Written by CricTimes Team

ricky ponting warns dc players

दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने खिलाड़ियों को दिया अल्टीमेटम, बोले – खिलाड़ियों को प्रदर्शन करना ही होगा वरना ….

chahal hattrik in ipl

“चहल” की घातक गेंदबाजी ने “श्रेयस अय्यर” की कप्तानी पारी पर पानी फेरा, हैट्रिक समेत 5 विकेट लेकर रचा इतिहास