क्रिकेट। IPL 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल की धीमी पारी को लेकर तमाम डिजाजों ने उंगली उठानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में ताजा नाम भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का नाम भी जुड़ गया है। पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा 208 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान बीच के ओवरों में केएल राहुल के रवैये ने मुझे काफी हैरान (Ravi Shastri on KL Rahul Batting) कर दिया। इतने महत्वपूर्ण मुकाबले में जब आप काफी बेहतर पोजीशन में हो, वैसे समय में धीमी बल्लेबाजी कर विपक्षी टीम को मैच में वापस आने का मौका देना, ये कहीं से भी स्वीकार्य नहीं है। आपको बता दें की केएल राहुल ने 59 गेंदों पर 79 रन बनाये, लेकिन बीच के ओवरों में काफी रक्षात्मक बल्लेबाजी की वजह से टीम के लिए जरुरी रनरेट बढ़ता चला गया। आखिर में लखनऊ यह मुकाबला 14 रनों से हारकर IPL से बाहर हो गयी।
Ravi Shastri on KL Rahul Batting
केएल राहुल की धीमी पारी को लेकर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा – केएल राहुल ने शुरुआत में तेजी से रन बनाये, लेकिन बीच के ओवरों में वह काफी ज़्यादा दिमा खेल गए, जिससे आरसीबी को मैच में वापसी करने का मौका मिल गया। बीच के ओवरों में जब हुड्डा और केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे, उस समय तक सबकुछ ठीक था। मुझे लगता है, जिस समय हुड्डा तेजी से राण बना रहे थे, उस समय केएल राहुल को भी कुछ रिस्क लेना चाहिए था। लखनऊ ने 7 से 13 ओवर के बीच महज 49 रन जोड़े, इसमें भी हुड्डा ने 26 गेंदों में 45 रन बनाये।
Ravi Shastri on KL Rahul Batting
हुड्डा के आउट होने के बाद केएल राहुल ने तेजी से रन बटोरना शुरू किया, लेकिन वह मैच को फिनिश करने में कामयाब नहीं रहे। 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने पावरप्ले में 62 रन जोड़कर शानदार शुरुआत की, लेकिन इसके बाद राहुल काफी धीमे हो गए जिसका खामियाजा टीम को यह मुकाबला 14 रनों से गंवाकर भुगतना पड़ा। अगले 7 ओवरों में केवल उन्होंने एक चौका लगाया और इस दौरान जरूरी रन रेट बढ़ता जा रहा था, जिससे टीम दबाव में आ गई।
2 Comments
Leave a Reply2 Pings & Trackbacks
Pingback:Vaughan on Kohli कोहली को अपना बल्ला अब बैग में पैक कर आराम करना चाहिए
Pingback:ENG vs NZ 1st Test Result जो रूट की शतकीय पारी से जीता इंग्लैंड..