in ,

“चहल” की घातक गेंदबाजी ने “श्रेयस अय्यर” की कप्तानी पारी पर पानी फेरा, हैट्रिक समेत 5 विकेट लेकर रचा इतिहास

chahal hattrik in ipl

क्रिकेट। कोलकाता और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने बाजी मारते हुए अंत में 7 रनों से जीत हासिल की। राजस्थान की इस जीत के दो हीरो रहे, जिसने मैच का रुख राजस्थान की तरफ कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर ने तूफानी शतकीय पारी खेलकर टीम का स्कोर 217 रन तक पहुंचाया, फिर जब लग रहा था कोलकाता बाजी मार ले जायेगी, तब युजवेंद्र चहल ने एक ही ओवर में हैट्रिक (Chahal Hattrik in IPL) समेत 4 विकेट लेकर राजस्थान को वापस मुकाबले में ले आये। ये चहल की गेंदबाजी का ही कमाल था, जो कोलकाता के जबड़े से छीनकर जीत ले आई। चहल आइपीएल में हैट्रिक लेने वाले 19वें गेंदबाज बन गए।

यह भी पढ़ें : – “जसप्रीत बुमराह तुमसे बेहतर गेंदबाज है”, इस ट्वीट पर डेल स्टेन के जवाब ने फैंस की बोलती बंद

Chahal Hattrik in IPL

218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही, जब आरोन फिंच तेज रन चुराने के चक्कर में सुनील नारायण को रन आउट करवा बैठे। हालांकि फिंच ने 28 गेंदों पर 58 रन की तूफानी पारी खेल इसकी भरपाई कर दी। फिंच ने इस पारी में 2 छक्के और 9 चुके लगाए। नितीश राणा को चहल ने चलता किया तो आंद्रे रसल को आश्विन ने बिना खाता खोले बोल्ड कर पैवेलियन भेज दिया। कप्तान श्रेयस अय्यर एक छोर थामकर तेजी से रन बनाते रहे, लेकिन चहल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में पगबाधा आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने 51 गेंदों पर 4 छक्के व 7 चौकों की मदद से 85 रन की पारी खेली।

यह भी पढ़ें : – दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने खिलाड़ियों को दिया अल्टीमेटम, बोले – खिलाड़ियों को प्रदर्शन करना ही होगा वरना

Chahal Hattrik in IPL

अगली ही गेंद पर शिवम मावी को गोल्डन डक पर आउट कर हैट्रिक पर पहुँच गए। पैट कमिंस को भी पहली ही गेंद पर आउट कर चहल ने हैट्रिक पूरी कर ली। इससे पहले राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। राजस्थान के लिए जोस बटलर और देवदत्त पडिकल ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी कर टीम को ज़बरदस्त शुरुआत दी। इस साझेदारी को सुनील नरेन ने देवदत्त पडीक्कल को 24 रन पर बोल्ड करके तोड़ा। जोस बटलर ने 61 गेंदों पर 103 रन की पारी 5 छक्के और 9 चौकों की मदद से खेली और पैट कमिंस की गेंद पर कैच आउट हुए। बटलर का इस सीजन में यह दुसरा शतक है।

Written by CricTimes Team

One Comment

Leave a Reply

One Ping

  1. Pingback:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

steyn vs bumrah

“जसप्रीत बुमराह तुमसे बेहतर गेंदबाज है”, इस ट्वीट पर डेल स्टेन के जवाब ने फैंस की बोलती बंद

playoff ipl 2022

क्या IPL 2022 में ख़त्म हो गया चेन्नई और मुंबई का सफर, या बाकी है प्लेआफ की उम्मीदें