in , ,

विराट कोहली की फ़ार्म को लेकर रवि शास्त्री ने कह दी बड़ी बात, बोले इस तरह से कभी रन नहीं बना सकेंगे कोहली

shastri on kohli batting

क्रिकेट। क्रिकेट में मौजूदा दौर के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली काफी दिनों से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। IPL 2022 में भी कोहली का बल्ला अपनी ख्याति के अनुरूप रन बरसाने में असफल रहा है। कोहली ने इस सीजन में आरसीबी के लिए 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमे पंजाब के खिलाफ 29 गेंदों पर नाबाद 41 रन तथा कोलकाता के खिलाफ महज 12 रन ही बना सके। पंजाब के खिलाफ आरसीबी ने जीत दर्ज की थी, वहीं कोलकाता के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। कोहली बल्लेबाजी में खराब दौर से नहीं गुजर रहे हैं, लेकिन बाहर जाती गेंदों पर रन बनाने का लालच उन्हें आउट कर रहा है। कोहली की बल्लेबाजी को लेकर भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी बड़ी बात (Shastri on Kohli Batting) कह दी है, एक तरह से शास्त्री ने कोहली को अंतिम चेतावनी दे दी है।

यह भी पढ़ें : – “धोनी ने लखनऊ के खिलाफ जो किया, मुझे पसंद नहीं आया”, जानिये जडेजा ने ऐसा क्यों कहा ?

Shastri on Kohli Batting

ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा – कोहली बल्लेबाजी में संघर्ष नहीं कर रहे हैं, अगर आप देखेंगे तो वह गेंद को काफी बढ़िया तरीके से हिट कर रहे हैं। लेकिन अच्छी शुरुआत को वह बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे हैं। अगर कोहली बड़ी पारी खेलना चाहते हैं, तो उन्हें खुद को थोड़ा समय देना होगा। जब एक खिलाड़ी लगातार बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रहता है, तो वह हरेक गेंद पर रन बनाना चाहता है, कोहली भी यही गलती कर रहे हैं। लेकिन कोहली अगर बड़ी पारी खेलना चाहते हैं, तो उन्हें अपनी पारी में संयम और अनुसाशन दिखाना होगा।

यह भी पढ़ें : – IPL में इतिहास रचने के करीब पहुंचे “विराट कोहली”, ऐसा करने वाले मात्र दूसरे क्रिकेटर होंगे

Shastri on Kohli Batting

रवि शास्त्री ने आगे कहा – अगर पिच से गेंदबाजों को कुछ मदद मिल रही है, तो आपको कुछ गेंदे छोड़नी पड़ेगी। हाल के दिनों में कोहली बाहर की तरफ जाती गेंद पर कडा प्रहार करने के चक्कर में अपना विकेट गँवा बैठते हैं। कोहली के साथ यह काफी दिनों से चल रहा है, अब उन्हें अपना खेल बदलने की जरुरत है। आप हमेशा क्रीज पर आते ही बड़े शॉट नहीं खेल सकते है। आपको गेंदबाज और कंडीशन का सम्मान करना चाहिए। कोहली एक ऐसे खिलाड़ी है, जो शुरुआत में अगर ज़्यादा गेंदे खेल भी गए तो अंतिम में तेजी से रन बटोरकर उस अंतर की भरपाई कर सकते हैं।

Written by CricTimes Team

lsg vs srh 2022 match prediction

IPL 2022 – लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी कमजोर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम, जानिये कहाँ देखे Free Live

kkr vs mi dream11 prediction 2022

हार के क्रम को तोड़ने मुंबई की टीम भिड़ेगी कोलकाता नाईटराइडर्स से, जानिए कब और कहां देखें मुकाबला