वीडियो । भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने काउंटी चैम्पियनशिप में अपने डेब्यू मुकाबले में ही ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्डबुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। डेब्यू मैच में ही नवदीप सैनी इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े। सैनी की घातक गेंदबाजी के आगे वारविकशायर की टीम धराशायी हो गई। इस मुकाबले में उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया जो अभी हाल ही में वॉशिंगटन सुंदर ने किया था। केंट के लिए डेब्यू करने वाले नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने वारविकशायर के खिलाफ पांच विकेट (Navdeep Saini 5 wicket video) लिए हैं। नवदीप सैनी ने इस मुकाबले में 16 ओवर की गेंदबाजी में 68 रन देकर 5 विकेट लिए। इस दौरान 14 नो बॉल फेंकी।
Navdeep Saini 5 wicket video
काउंटी चैम्पियनशिप में केंट की तरफ से डेब्यू करने वाले नवदीप सैनी ने पांच विकेट लेकर वारविकशायर के बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी। सैनी ने क्रिस बेंजामिन, डैन मूसली, माइकल बर्गेस, हेनरी ब्रूक्स और क्रेग माइल्स को आउट कर मैच में 5 विकेट पुरे किये। सैनी ने मैच की पहली पारी में 16 ओवर गेंदबाजी की, जिसमे 68 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किये। सैनी की गेंदबाजी की सबसे दिलचस्प बात यह है की इस गेंदबाजी में उन्होंने 14 नो बॉल फेंकी। सैनी की घातक गेंदबाजी के बाद वारविकशायर की टीम 206/9 बनाकर खेल रही है।
यह भी पढ़ें : – मैदान के बाहर भारतीय खिलाड़ियों की पत्नियों ने लूटी महफ़िल, तस्वीरें हुई वायरल
Navdeep Saini 5 wicket video
आपको बता दें की नवदीप सैनी करीब 1 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। टीम इंडिया में वापसी के लिए नवदीप सैनी ने काउंटी क्रिकेट खेलने को प्राथमिकता दी थी। अपने डेब्यू मुकाबले में ही ज़बरदस्त प्रदर्शन कर सैनी ने टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक देनी शुरू कर दी है। इससे पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी काउंटी क्रिकेट में धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद टीम इंडिया में वापसी करने में सफल रहे थे। हालांकि टीम इंडिया में वापसी के बाद पुजारा का बल्ला खामोश ही रहा।
One Comment
Leave a ReplyOne Ping
Pingback:Ravindra Jadeja cricket journey दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ऑलरांउडर की कहानी