क्रिकेट। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी20 और वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया ने महफ़िल लूटी। वहीं स्टेडियम में भारतीय क्रिकेटरों की पत्नियां भी महफ़िल लूटने में कामयाब रही। भारतीय क्रिकेटरों की पत्नियों की स्टेडियम में तस्वीरें वायरल (Indian Cricketer Wife Viral Pic) हो रही है। दरअसल पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले इंग्लैंड को 110 रनों के स्कोर पर ऑल आउट किया फिर 111 रनों के स्कोर को बिना विकेट खोये 18 ओवरों में ही हासिल कर लिया। मैच के दौरान स्टेडियम में कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका, युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री, सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविषा शेट्टी भी मौजूद थी।
Indian Cricketer Wife Viral Pic
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। रोहित शर्मा के इस फैसले को गेंदबाजों ने सही ठहराते हुए, इंग्लैंड का बोरिया-बिस्तर 110 रनों पर बाँध दिया। भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के 4 बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। कप्तान जोस बटलर ने सर्वाधिक 30 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट, शामी 3 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 विकेट लिए। जवाब में टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन की धमाकेदार पारियों की बदौलत 111 रनों के लक्ष्य को 18 ओवरों में ही हासिल कर लिया। रहित शर्मा ने नाबाद (76) और धवन ने नाबाद (31) रन बनाये।
Indian Cricketer Wife Viral Pic
जब टीम इंडिया क्रिकेट के मैदान पर इंग्लैंड टीम के छक्के छुड़ा रही थी। उसी दौरान वहाँ स्टेडियम में कई भारतीय क्रिकेटरों की पत्नियां भी मैच का लुत्फ़ उठा रही थी। कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका, युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री, सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविषा शेट्टी ने मैच के दौरान ली गई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो अब वायरल हो रही है।