in ,

“वो मेरे बीच नहीं आए, मैं उनके बीच में क्यों आऊं”, आज ही के दिन एक सुनहरे दौर का हुआ था अंत

dhoni retirement date
dhoni retirement date

क्रिकेट। 15 अगस्त को भारतीय स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं, क्योंकि इसी तारीख को हमें आजादी मिली थी। वहीँ, इसी तारीख को दो भारतीय दिग्गज खिलाड़ी भी आजाद हुए थे। एक दशक से भी ज़्यादा साथ-साथ खेलने वाले इन दो भारतीय खिलाड़ियों ने 15 अगस्त को ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास (Dhoni Retirement Date) लेने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना की। धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को करीब 15 साल दिए थे और रैना करीब 13 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले।धोनी ने 15 अगस्त 2020 की शाम को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने संन्यास का एलान किया था।

यह भी पढ़ें : – सहवाग को बीच मैदान पर डांटने वाले अम्पायर का हुआ निधन, सहवाग बोले – आपकी याद आएगी, लिखा इमोशनल सन्देश

dhoni retirement
dhoni retirement

Dhoni Retirement Date

महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 202 को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमे “मैं पल दो पल का शायर हूं, पल दो पल मेरी कहानी है” गाने का इस्तमाल किया था। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “आपके भरपूर प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 07:29 बजे से मुझे रिटायर समझा जाए।” वीडियो के अंत में धोनी ने एक शेर भी कहा था। “कल नई कोंपलें फूटेंगी, कल नए फूल मुस्काएंगे और नई घास के नए फर्श पर नए पांव इठलाएंगे। वो मेरे बीच नहीं आए, मैं उनके बीच में क्यों आऊं, उनकी सुबह और शामों का मैं एक भी लम्हा क्यों पाऊं।” इसके अलावा एक संदेश ये भी था कि एक दिन हर किसी को अपना कार्य क्षेत्र छोड़ना पड़ता है। धोनी कोई नया नाम नहीं है।

यह भी पढ़ें : – “उम्मीद है अगले मैच में शतक ठोकूंगा”, लगातार दो अर्धशतक बनाकर आउट होने से निराश श्रेयस अय्यर

raina retirement date
raina retirement date

Dhoni Retirement Date

धोनी ने भारत की तरफ से खेलते हुए 90 टेस्ट में 4876 रन, 350 वनडे में 10773 रन और 98 टी20 में 1617 रन बनाये थे। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 10 और टेस्ट क्रिकेट में एक दोहरा शतक समेत 6 शतक शामिल है। धोनी के सन्यास की खबर सुनकर सुरेश रैना ने भी संन्यास लेने की घोषणा कर दी। आपको बता दें, की धोनी और रैना की दोस्ती बहुत ही खास रही है। सुरेश रैना धोनी का बहुत सम्मान करते हैं और उनके लिए कुछ भी करने को हमेशा तैयार रहते हैं। रैना ने भारत की तरफ से खेलते हुए 18 टेस्ट में 768 रन, 226 वनडे में 5615 रन और 78 टी20 में 1604 रन बनाये थे। रैना भारत के पहले ऐसे क्रिकेटर थे, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ा था।

Written by CricTimes Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

dhoni har ghar tiranga

सन्यास लेने के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी को फॉलो करते हैं, रोहित, कोहली और बाकी स्टार खिलाड़ी

kohli and rohit stats against pakistan

पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के आंकड़े बेहद खराब, विराट कोहली पर होगी जीत दिलाने की जिम्मेदारी