in ,

टीम इंडिया में विराट कोहली की जगह पड़ी खतरे में, इस बल्लेबाज ने तूफानी बल्लेबाजी कर पेश की दावेदारी

virat kohli future in team india

क्रिकेट। “विराट कोहली” क्रिकेट का वो सितारा जो क्रिकेट जगत में प्रतिदिन नई ऊंचाइयों को छू रहा था। लेकिन पिछले दो सालों में क्रिकेट के इस दिग्गज बल्लेबाज का बल्लेबाजी ग्राफ इस कदर नीचे गिरता जा रहा है, की अब टीम इंडिया में जगह बनानी भी मुश्किल हो रही है। दरअसल विराट कोहली जब अपने कैरियर के चरम पर थे, तो शतक बनाना उनके लिए आम बात थी। लेकिन अब शतक बनाना तो दूर की बात है, एक अर्धशतक के लिए लंबा इन्तजार करना पड़ रहा है। टीम इंडिया के अहम् बल्लेबाज का फॉर्म से बाहर होना हार की वजह बन रही है। लगातार खराब प्रदर्शन के बाद कोहली पर टीम से बाहर होने का खतरा (Virat Kohli Future in Team India) मंडराने लगा है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए कोहली के स्थान पर कई बल्लेबाज अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : – रोहित-विराट समेत कई सीनियर खिलाड़ियों की टीम इंडिया से हो सकती है छुट्टी, जानिए कब होगी टीम घोषित

Virat Kohli Future in Team India

भारत को 7 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इस मुकाबले के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया है। जिनमे विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ ख़त्म हुई टी20 सीरीज में इस बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरी। जी हाँ हम बात कर रहे हैं, दीपक हुड्डा की। दीपक हुड्डा ने पहले ओपनिंग फिर तीसरे नंबर पर शतक लगाकर टीम इंडिया में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है।

यह भी पढ़ें : – इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारतीय टीम को दी चेतावनी बोले – हमे हराना भारत के लिए सपना होगा

Virat Kohli Future in Team India

टी20 वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में टीम इंडिया को मध्यक्रम में ऐसे बल्लेबाज की जरुरत है, जो टीम के लिए टिक्कर तेजी से राण बना सके। दीपका हुड्डा की मौजूदा फॉर्म देखकर टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की होती दिख रही है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में अगर दीपक हुड्डा रन बनाने में कामयाब रहते है, तो यह विराट कोहली के लिए खतरे की घंटी होगी। आपको बता दें की IPL के इस सीजन में दीपक हुड्डा ने 15 मैच में 451 रन बनाये थे। उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए आयरलैंड दौरे के लिए हुड्डा को टीम इंडिया में जगह दी गयी।

Written by CricTimes Team

2 Comments

Leave a Reply

2 Pings & Trackbacks

  1. Pingback:

  2. Pingback:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

india tour of west indies

रोहित-विराट समेत कई सीनियर खिलाड़ियों की टीम इंडिया से हो सकती है छुट्टी, जानिए कब होगी टीम घोषित

kohli play in 2nd t20

क्या दूसरे टी20 में “विराट कोहली” नहीं खेलेंगे, युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट के सामने मुश्किल खड़ी की