in ,

तूफानी शतक ठोकने वाले सूर्यकुमार मैच हारने के बाद बोले – “सारी रात सोचता रहूंगा, काश वो शॉट नहीं खेलता”

suryakumar yadav statement on his century

क्रिकेट। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने रोमांचक जीत हासिल कर ली। हालांकि इस मुकाबले को हारने के बावजूद टीम इंडिया ने 2-1 से यह सीरीज अपने नाम कर ली। आखिरी टी20 में धमाकेदार शतकीय पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव की सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी तारीफ़ कर रहे हैं। हालांकि सूर्यकुमार यादव अपनी इस शतकीय पारी (Suryakumar Yadav Statement on His Century) से खुश नहीं हैं। मैच ख़त्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा – हम इस मैच को जीत सकते थे, लेकिन मैंने गलत शॉट का चयन किया और टीम हार गयी। अब सारी रात मैं सोचता रहूंगा काश वो शॉट मैंने नहीं खेला होता।

यह भी पढ़ें : – टीम इंडिया में विराट कोहली की जगह पड़ी खतरे में, इस बल्लेबाज ने तूफानी बल्लेबाजी कर पेश की दावेदारी

Suryakumar Yadav Statement on His Century

मैच ख़त्म होने के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा – दरअसल मैच के दौरान कैलकुलेशन में मुझसे थोड़ी गलती हो गयी। किस गेंदबाज के कितने ओवर बचे हुए हैं, इसका मुझे ध्यान नहीं रहा। मोइन अली जब 19वां ओवर में गेंदबाजी करने आये, तो मुझे लगा हम मैच जीत सकते हैं। इस ओवर की शुरुआत में तेजी से रन बनाने में मैं कामयाब भी रहा। लेकिन ओवर की पांचवी गेंद मेरे बल्ले पर ठीक से आई नहीं और मैं आउट हो गया। अगर इस ओवर की आखिरी दो गेंदों पर 10 रन आ जाते तो , विपक्षी टीम दवाब में आ जाती।

यह भी पढ़ें : – क्या दूसरे टी20 में “विराट कोहली” नहीं खेलेंगे, युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट के सामने मुश्किल खड़ी की

Suryakumar Yadav Statement on His Century

सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा – इस शॉट को लेकर अब सारी रात मुझे नींद नहीं आएगी। मैं सोचता रहूँगा काश मैंने वह शॉट नहीं खेला होता तो शायद हम जीत जाते। आपको बता दें की दिग्गज बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को मैच में वापस लेकर आये। लेकिन 19वे ओवर में उनके आउट होते ही टीम इंडिया की हार तय हो गई। सूर्यकुमार यादव ने 55 गेंदों पर 14 चौके और छह छक्के की मदद से 117 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

Written by CricTimes Team

One Comment

Leave a Reply

One Ping

  1. Pingback:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kohli play in 2nd t20

क्या दूसरे टी20 में “विराट कोहली” नहीं खेलेंगे, युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट के सामने मुश्किल खड़ी की

kohli poor form reason

विराट कोहली ही नहीं कई सीनियर बल्लेबाज नहीं बना रहे रन, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत भी हो रहे फ्लॉप, इनके बारे में कोई बात क्यों नहीं करता ?