in

टी20 वर्ल्ड कप से इन खिलाड़ियों का कट सकता है टीम से पत्ता, लिस्ट में ऋषभ पंत भी शामिल

indian team for t20 world cup 2022

क्रिकेट। ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए टीमों के पास अब काफी कम समय बचा है। खबरों के मुताबिक सभी टीमों को 15 सितंबर से पहले अपने खिलाड़ियों की लिस्ट आईसीसी को सौंपनी है। ऐसे में खिलाड़ियों के पास अब कुछ ही सीरज बची है, जहाँ वो अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को आकर्षित कर सकेंगे। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज ख़त्म होने के बाद आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने बेहद लचर प्रदर्शन किया, जिससे उनके ऊपर टी20 वर्ल्ड कप (Indian Team for T20 World Cup 2022) से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इस लिस्ट में वीकेकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है।

यह भी पढ़ें : – डेविड वार्नर के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दो भारतीय बल्लेबाज भी है शामिल

Indian Team for T20 World Cup 2022

भारतीय विकेट कीपर ऋषभ पंत के साथ, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर जैसे बल्लेबाजों का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत बल्ले से बुरी तरह नाकाम रहे। पंत ने पंत ने 5 मैचों में 14.50 की औसत के साथ मात्र 58 ही रन बनाए।इनके प्रदर्शन को देखकर कई दिग्गजों ने टी20 वर्ल्ड कप टीम से उनका नाम बाहर मान लिया है। वहीं श्रेयस अय्यर भी चयनर्कताओं का ध्यान आकर्षित करने में नाकाम रहे। कोहली की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर के पास शानदार मौका था, लेकिन अय्यर भी सीरीज के दौरान 23.50 की औसत से 94 ही रन बना पाए।

यह भी पढ़ें : – ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर चहल से ज़्यादा खतरनाक साबित होंगे कुलदीप यादव – संजय मांजरेकर ने बताया कारण

Indian Team for T20 World Cup 2022

हार्दिक पांड्या के विकल्प के रूप में वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया में जगह दी गयी थी। मगर IPL 2022 वेंकटेश अय्यर के लिए निराशाजनक साबित हुआ। हालांकि इसके बावजूद वेंकटेश अय्यर को टीम में जगह दी गयी, लेकिन अंतिम 11 में उन्हें मौका नहीं मिल पाया। ऐसे में जब हार्दिक पांड्या टीम इंडिया में वापस आ चुके हैं, तो वेंकटेश अय्यर का टी20 वर्ल्ड कप से पत्ता काटना तय माना जा रहा है। इनके अलावा दीपक चाहर, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर तीन ऐसे खिलाड़ी है, जो चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन अगर ये तीनो खिलाड़ी फिट नहीं होते हैं, तो इनका भी टीम से पत्ता काटना तय है।

Written by CricTimes Team

2 Comments

Leave a Reply

2 Pings & Trackbacks

  1. Pingback:

  2. Pingback:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

devid warner new record

डेविड वार्नर के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दो भारतीय बल्लेबाज भी है शामिल

warner captaincy ban

क्या डेविड वार्नर को फिर से बनाया जाएगा कप्तान ? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिग्गज खिलाड़ियों ने की अपील