अपनी बात। एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने दूसरे मुकाबले में हांगकांग को 40 रन से हराकर सुपर 4 में प्रवेश कर लिया। हालांकि इस जीत में हांगकांग ने टीम इंडिया की कई कमियां उजागर कर दी। जिसे अगर समय रहते काबू नहीं किया गया तो, टीम इंडिया को खिताबी मुकाबले में हार का सामना भी करना पड़ सकता है। टीम इंडिया के लिए नया सरदर्द है गेंदबाज आवेश खान। इनका मुख्य काम टीम (Avesh Khan Bowling Stats) के लिए विकेट निकालकर देना है। लेकिन यह गेंदबाजी में अर्धशतक लगाने का काम कर रहे हैं। हांगकांग जैसी टीम के खिलाफ 4 ओवरों में 53 रन दे दिए। ऐसे में टीम इंडिया को जल्द ही अपनी इस कमजोरी पर काबू पाना होगा।
Avesh Khan Bowling Stats
हांगकांग जैसी नौसिखिया टीम के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने आवेश खान से पुरे 4 ओवर कराये। लेकिन आवेश खान काफी मंहगे साबित हुए और 4 ओवरों में 53 रन दे डाले। उनकी इकॉनमी 13.20 की रही, जो किसी भी सूरत में अच्छी तो क्या ठीक भी नहीं कही जा सकती। ऐसा नहीं है, की आवेश खान के गेंदों की पिटाई सिर्फ इसी मुकाबले में हुई है। पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में आवेश खान ने 2 ओवरों में 19 रन दे दिए थे। उस मैच में उनकी इकॉनमी 9.50 की थी। पकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ इतनी खराब गेंदबाजी टीम की हार का कारण बन सकती थी।
Avesh Khan Bowling Stats
आवेश खान के टी20 कैरियर की बात करें तो, वह टीम इंडिया की तरफ से अभी तक 15 मुकाबले खेल चुके हैं। जिसमे 9.11 की इकॉनमी से 13 विकेट हासिल किये हैं। इस दौरान उनका औसत 32.46 का है। जिसे अच्छा नहीं कहा जा सकता। आवेश खान को एशिया कप में चयनकर्ताओं ने बड़ी उम्मीद के साथ भेजा था। लेकिन जिस तरह से वह गेंदबाजी कर रहे हैं, किसी दिन टीम इंडिया की लुटिया डूबा देंगे। टीम इंडिया एशिया कप में अपने दोनों लीग मुकाबले खेल चुकी है। अब उसे सुपर 4 में अगला मुकाबला खेलना है। जहां संभावना है, की पाकिस्तान की टीम से भिड़ंत होगी। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा इस फिसड्डी गेंदबाज को मौका देते हैं या फिर किसी और गेंदबाज को टीम में शामिल करेंगे।
2 Comments
Leave a Reply2 Pings & Trackbacks
Pingback:SL Vs AFG Asia Cup श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया..
Pingback:Maxwell Stunning Catch VIDEO मैक्सवेल बने सुपरमैन, हवा में छलांग..