in ,

श्रीलंका ने अफगानिस्तान को सुपर 4 के पहले मुकाबले में 4 विकेट से हराया, पहले मुकाबले में मिली हार का हिसाब चुकता

sl vs agf asia cup
sl vs agf asia cup

क्रिकेट। एशिया कप 2022 में सुपर 4 का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले को श्रीलंका ने 4 विकेट से जीतकर अफगानिस्तान से पहले मुकाबले में मिली हार का हिसाब भी चुकता (SL Vs AFG Asia Cup) कर लिया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसे श्रीलंका ने 19.1 गेंदों पर 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस (36), पथुम निसांका (35) और दनुष्का गुनतिलका ने 30 रनों की उपयोगी पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए गुरबाज ने 45 गेंदों पर 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

यह भी पढ़ें : – अर्धशतक लगाने वाला यह खिलाड़ी टीम इंडिया पर “बोझ” बना, सुपर 4 में टीम इंडिया के हार का बनेगा कारण, जानिये कैसे ?

SL Vs AFG Asia Cup

जीत के लिए मिले 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को ओपनर बल्लेबाज कुसल मेंडिस और पथुम निसांका ज़बरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 62 रन की विस्फोटक साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे कुसल मेंडिस को नवीन हक़ ने इब्राहिम के हाथों कैच करवा इस साझेदारी को तोड़ा। कुसल मेंडिस ने 19 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौके की मदद से 36 रन बनाये। पथुम निसांका भी ज़्यादा देर तक नहीं टिक सके और 80 रनों के स्कोर पर रहमान की गेंद पर गुरबाज को कैच थमा बैठे। पथुम निसांका ने 28 गेंदों पर 1 छक्के और 3 चौके की मदद से 35 रन बनाये।

यह भी पढ़ें : – विराट कोहली पर भड़के गौतम गंभीर, बोले – “पाकिस्तान को आप ऐसे गिफ्ट में विकेट नहीं दे सकते”

SL Vs AFG Asia Cup

हालांकि कप्तान गसुन शनाका इस मुकाबले में महज 10 रन बनाकर ही पैवेलियन लौट गए। इसके बाद भानुका राजपक्षे और वनिंदु हसरंगा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नज़ारा पेश कर अफगानिस्तान के अरमानों पर पानी फेर दिया। राजपक्षे ने 14 गेंदों पर 221.42 की स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाए। वहीं हसरंगा ने नौ गेंदों पर नाबाद 16 रन बनाए। आखिर में 19.1 ओवरों में श्रीलंका ने 179 रन बनकट यह मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया। एशिया कप में श्रीलंका की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले ग्रुप मैचों में श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराकर उसे एशिया कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

Written by CricTimes Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

srh new head coach name

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉम मूडी को “हेड कोच” के पद से किया बर्खास्त, इस दिग्गज बल्लेबाज को बनाया नया कोच

maxwell stunning catch video

मैक्सवेल बने सुपरमैन, हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से पकड़ा हैरान करने वाला कैच, देखकर रह जायेंगे हैरान