in , ,

अर्धशतक लगाने वाला यह खिलाड़ी टीम इंडिया पर “बोझ” बना, सुपर 4 में टीम इंडिया के हार का बनेगा कारण, जानिये कैसे ?

avesh khan bowling stats
avesh khan bowling stats

अपनी बात। एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने दूसरे मुकाबले में हांगकांग को 40 रन से हराकर सुपर 4 में प्रवेश कर लिया। हालांकि इस जीत में हांगकांग ने टीम इंडिया की कई कमियां उजागर कर दी। जिसे अगर समय रहते काबू नहीं किया गया तो, टीम इंडिया को खिताबी मुकाबले में हार का सामना भी करना पड़ सकता है। टीम इंडिया के लिए नया सरदर्द है गेंदबाज आवेश खान। इनका मुख्य काम टीम (Avesh Khan Bowling Stats) के लिए विकेट निकालकर देना है। लेकिन यह गेंदबाजी में अर्धशतक लगाने का काम कर रहे हैं। हांगकांग जैसी टीम के खिलाफ 4 ओवरों में 53 रन दे दिए। ऐसे में टीम इंडिया को जल्द ही अपनी इस कमजोरी पर काबू पाना होगा।

यह भी पढ़ें : – केएल राहुल के पास एशिया कप 2022 में आखिरी मौका ? टीम इंडिया को मुसीबत में डाल रहे उपकप्तान

Avesh Khan Bowling Stats

हांगकांग जैसी नौसिखिया टीम के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने आवेश खान से पुरे 4 ओवर कराये। लेकिन आवेश खान काफी मंहगे साबित हुए और 4 ओवरों में 53 रन दे डाले। उनकी इकॉनमी 13.20 की रही, जो किसी भी सूरत में अच्छी तो क्या ठीक भी नहीं कही जा सकती। ऐसा नहीं है, की आवेश खान के गेंदों की पिटाई सिर्फ इसी मुकाबले में हुई है। पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में आवेश खान ने 2 ओवरों में 19 रन दे दिए थे। उस मैच में उनकी इकॉनमी 9.50 की थी। पकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ इतनी खराब गेंदबाजी टीम की हार का कारण बन सकती थी।

यह भी पढ़ें : – न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, “शुन्य से शुरू हुआ सफर शुन्य पर ख़त्म”

Avesh Khan Bowling Stats

आवेश खान के टी20 कैरियर की बात करें तो, वह टीम इंडिया की तरफ से अभी तक 15 मुकाबले खेल चुके हैं। जिसमे 9.11 की इकॉनमी से 13 विकेट हासिल किये हैं। इस दौरान उनका औसत 32.46 का है। जिसे अच्छा नहीं कहा जा सकता। आवेश खान को एशिया कप में चयनकर्ताओं ने बड़ी उम्मीद के साथ भेजा था। लेकिन जिस तरह से वह गेंदबाजी कर रहे हैं, किसी दिन टीम इंडिया की लुटिया डूबा देंगे। टीम इंडिया एशिया कप में अपने दोनों लीग मुकाबले खेल चुकी है। अब उसे सुपर 4 में अगला मुकाबला खेलना है। जहां संभावना है, की पाकिस्तान की टीम से भिड़ंत होगी। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा इस फिसड्डी गेंदबाज को मौका देते हैं या फिर किसी और गेंदबाज को टीम में शामिल करेंगे।

Written by CricTimes Team

2 Comments

Leave a Reply

2 Pings & Trackbacks

  1. Pingback:

  2. Pingback:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

colin de grandhomme retired

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, “शुन्य से शुरू हुआ सफर शुन्य पर ख़त्म”

srh new head coach name

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉम मूडी को “हेड कोच” के पद से किया बर्खास्त, इस दिग्गज बल्लेबाज को बनाया नया कोच