क्रिकेट। एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है, इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान की टीमें भाग ले रही है। इसे टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टीम इंडिया को पहला मुकाबला 28 अगस्त को चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस हाई वोल्टेज मुकाबले में सभी की निगाहें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर होगी। अगर भारत को यह मुकाबला जीतना है, तो रोहित और कोहली को रन बनाने ही होंगे। हालांकि हालिया समय में खराब फ़ार्म से जूझ रहे विराट कोहली के आंकड़े (Kohli and Rohit Stats Against Pakistan) पाकिस्तान के खिलाफ ज़बरदस्त हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा का पाकिस्तान के खिलाफ कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं रहा है।
Kohli and Rohit Stats Against Pakistan
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक कुल 8 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमे रोहित ने 14 की औसत से महज 70 रन बनाये हैं। दो पारियों में रोहित शर्मा खता ही नहीं खोल पाए हैं। ऐसे में एशिया कप 2022 में हिटमैन को अपने यह आंकड़े पाकिस्तान के खिलाफ सुधारने की जरूरत है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप में भारत को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलना है। रोहित शर्मा के यह आंकड़े जहां भारतीय टीम को परेशानी में डाल सकती है, वहीं पाकिस्तान की टीम चैन की सांस ले सकती है।
Kohli and Rohit Stats Against Pakistan
अगर हम दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की बात करें, तो पाकिस्तान की गेंदबाजी इन्हे कुछ ज़्यादा ही रास आती है। कोहली पाकिस्तान के खिलाफ जिस निर्ममता से रन बनाते हैं, इसकी गवाही उनके आंकड़े देते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पूर्व कप्तान कोहली अब तक टी20 में 7 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमे उन्होंने 7 पारियों में 77.75 की शानदार औसत से 311 रन बनाए हैं। 78 रन कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। आपको बता दें, की विराट कोहली भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में 200 से ज़्यादा रन बनाये हैं। 155 रन बनाकर युवराज सिंह दूसरे स्थान पर काबिज हैं। तीसरे नंबर पर गौतम गंभीर का नाम आता है, जिन्होंने 139 रन बनाये हैं।