क्रिकेट। IPL 2022 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। चार बार की चैम्पियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL का यह सीजन अभी तक बेहद ही खराब रहा है। उसे अपने दोनों ही मुकाबलों में अपेक्षाकृत कमजोर टीमों से हार का सामना करना पड़ा है। एक टीम के तौर पर बेहतर प्रदर्शन ना कर पाना चेन्नई (CSK vs PBKS 2022) के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। वहीं पंजाब की टीम का अबतक मिलाजुला प्रदर्शन रहा है, पंजाब एक जीत और एक हार के साथ यहां पहंची है। ऐसे में पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज कर चेन्नई अपने अभियान को पटरी पर लाने की कोशिश करेगी।
CSK vs PBKS 2022
IPL में दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमे चेन्नई ने 16 और पंजाब ने 10 मैच जीते हैं। चेन्नई के नए कप्तान रविंद्र जडेजा के लिए टीम की साधारण गेंदबाजी चिंता का सबब बनी हुई है। पहले मैच में खराब बल्लेबाजी करने के बाद दूसरे मुकाबले में सहननायी के बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन गेंदबाज अहम मौकों पर विकेट निकालने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में कप्तान जडेजा को अपनी रणनीति पर फिर से विचार करने की जरुरत है।
यह भी पढ़ें : – “धोनी ने लखनऊ के खिलाफ जो किया, मुझे पसंद नहीं आया”, जानिये जडेजा ने ऐसा क्यों कहा ?
पंजाब के लिए सबसे अच्छी खबर ये है की, सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो टीम से जुड़ गए हैं। ऐसे में वह चेन्नई के खिलाफ पंजाब के प्लेयिंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि पंजाब की गेंदबाजी भी बेहद कमजोर है, जिससे वह बड़ा स्कोर खड़ा करने बाद भी मैच गँवा बैठा है।
CSK vs PBKS 2022
Chennai Superkings Playing XI : – ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, क्रिस जॉर्डन और राजवर्धन हैंगरगेकर।
Punjab Kings Playing XI : – मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर।
One Comment
Leave a ReplyOne Ping
Pingback:LSG vs SRH 2022 Match Prediction लखनऊ से भिड़ेगी कमजोर हैदराबाद की..