क्रिकेट। “विराट कोहली” क्रिकेट का वो सितारा जो मौजूदा समय में अपनी चमक पूरी तरह से खो चुका है। अपनी खोई हुई चमक पाने के लिए ही इस दिग्गज बल्लेबाज ने टीम की कप्तानी छोड़ी, लेकिन इसका कोई भी फायदा नहीं हुआ। कुछ साल पहले ही कोहली ऐसी प्रचंड फॉर्म में चल रहे थे, की उनके लिए क्रिकेट में शतक जड़ना एक मामूली बात हो गयी थी, लेकिन एक समय ये भी है की कोहली एक-एक रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। सफलता के शिखर पर पहुंचे कोहली अपनी इस दयनीय हालत के जिम्मेदार भी खुद है, उनपर सफलता का नशा इस कदर सवार हुआ की क्रिकेट छोड़कर वह वो सब करने लगे जो उन्हें नुकसान पहुंचाने लगा। उनकी मौजूदा फॉर्म को देखकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Vaughan on Kohli) ने कोहली को अपना बल्ला पैक कर बैग में रखने की सलाह (Vaughan on Kohli) भी दे डाली है।
Vaughan on Kohli
क्रिकबज से बात करते हुए माइकल वॉन ने कहा – इसमें कोई शक नहीं की विराट कोहली एक महान बल्लेबाज हैं, लेकिन वह जिस दौर से गुजर रहे हैं वह आसान नहीं है। दो-तीन साल पहले अजब आप भारत का मैच देखने जब तक स्टेडियम पहुँचते थे, आपको पता चलता था कोहली शतक बनाने के करीब पहुँच चुके हैं। उस दौर में कोहली ऐसी बल्लेबाजी कर रहे थे, की लगता था जैसे हरेक मैच में वह शतक बनाने जा रहे हैं। हालांकि क्रिकेट हो या जीवन हमेशा वक्त एक जैसा नहीं रहता। जिस कोहली के लिए शतक बनाना आम बात थी, वही अब एक अर्धशतक बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यह क्रिकेट है और ऐसा दौर हरेक क्रिकेट खिलाड़ी के जीवन में आता है।
Vaughan on Kohli
वॉन ने आगे कहा – कोहली को क्रिकेट से एक ब्रेक लेने की सख्त जरुरत है। कोहली को कुछ दिनों के लिए अपना बल्ला पैक कर बैग में दाल देना चाहिए। परिवार और दोस्तों के साथ कुछ समय बिताकर मैदान पर लौटो और फिर वहां जाकर गेंदों को हिट करना शुरू करो। इस ब्रेक एक दौरान कोहली को कॉमर्शियल जीवन से पूरी तरह से दूर हो जाना चाहिए। आपको बता दें की कोहली को ऐसी ही सलाह भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी दे चुके हैं।
Vaughan on Kohli
अगर कोहली के मौजूदा प्रदर्शन की बात की जाय तो IPL के इस सीजन में उन्होंने 16 मैचों में 22.73 की औसत से महज 341 रन बनाए। कोहली की इस खराब बल्लेबाजी की वजह उनका खराब एटीट्यूड भी माना जा रहा है। सफलता का नशा कोहली पर इस कदर चढ़ा की वह दूसरों को इज्जत देना ही भूल गए। नतीजा सीनियर खिलाड़ियों की शिकायत पर कोहली ना सिर्फ अपनी कप्तानी गँवा बैठे, बल्कि उनका बल्ला भी उनसे ऐसा रूठा की कभी शतकों का बादशाह बनाने की और अग्रसर कोहली एक अर्धशतक के लिए तरस रहे हैं।
One Comment
Leave a ReplyOne Ping
Pingback:David Miller success story 2022 डेविड मिलर ने IPL में अपनी सफलता का राज