क्रिकेट। टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली का बल्ला क्रिकेट के मैदान पर रन बनाने में नाकाम साबित हो रहा है। इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट में विफल रहने के बाद दो टी20 मैचों में भी कोहली का बल्ला उनसे रूठा ही रहा। विराट कोहली की मौजूदा फार्म देखकर पूर्व क्रिकेटर उन्हें टीम से बाहर निकालने की भी मांग कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में सूर्य कुमार यादव को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने निराश ही किया। सबसे बड़ा सवाल यह है की क्या सिर्फ विराट कोहली ही रन बनाने में नाकाम रहे हैं। हालांकि आंकड़े कुछ और ही गवाही दे रहे हैं। टीम इंडिया में सिर्फ विराट कोहली ही नहीं बल्कि कई सीनियर बल्लेबाज भी रन बनाने के लिए जूझ (Kohli Poor Form Reason) रहे हैं। कोहली की जगह जो पूर्व क्रिकेटर युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की वकालत कर रहे हैं। उन युवा खिलाड़ियों ने भी टीम को निराश ही किया है।
विराट कोहली ने 2022 में 14 मैच की 17 पारियों में 26 की औसत से 443 रन बनाए हैं। कोहली के बल्ले से सिर्फ 4 अर्धशतक निकले हैं। कोहली को रन बनाते हुए संघर्ष करते देख कपिल देव उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह देने की वकालत भी कर चुके हैं।
Kohli Poor Form Reason
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 2022 में 14 मैच की 15 पारियों में 23 की औसत से महज 350 रन ही बनाये है। इतना ही नहीं उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक ही लगाया है। रोहित का सर्वाधिक स्कोर 60 रन रहा है। यानी की कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन विराट कोहली से भी खराब रहा है।
युवा बल्लेबाज ईशान किशन को बड़ी उम्मीदों के साथ टीम इंडिया में शामिल किया गया था। लेकिन 2022 में ईशान ने 14 मैच में 447 रन बनाए हैं, इस दौरान 3 अर्धशतक जड़े हैं। केएल राहुल ने इस साल 6 मैच की 8 पारियों में 2 अर्धशतक की मदद से 26 की औसत से 205 रन बनाए है।
Kohli Poor Form Reason
शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने इस साल 12 मैच में 44 की औसत से 436 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। ऋषभ पंत ने 9 मैच में 145 रन बनाए हैं। वहीं दीपक हुडा ने 4 पारियों में 205 और श्रेयस अय्यर ने 10 मैच में 351 रन बनाए हैं।
3 Comments
Leave a Reply3 Pings & Trackbacks
Pingback:Karsan Ghavri Suggest Team India टीम से इन 3 खिलाड़ियों को करो बाहर..
Pingback:Gavaskar on Senior Player IPL में रेस्ट नहीं लेते हैं तो फिर इंडिया के मैचों में क्यों ?
Pingback:Jos Buttler on Rishabh Pant "ऋषभ पंत" को जीवनदान देने के सवाल पर बटलर ने..