क्रिकेट। आईपीएल (IPL) ऑक्शन में मंहगी कीमत पर बिकने के बाद टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। इस बाबत फ्रेंचाइजी से शिकायत मिलने के बाद बीसीसीआई ऐसे खिलाड़ियों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने मन बना चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक़ बिना उचित कारण के IPL से नाम वापस लेने वाले खिलाड़ियों पर प्रतिबन्ध (Rule Against Withdrawing From IPL) भी लगाया जा सकता है। इसके लिए बीसीसीआई ने अपनी नीतियों में बदलाव के संकेत दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) एक ऐसी नीति लाने के बारे में सोच रहा है, जो खिलाड़ियों को उचित कारण के बिना आईपीएल से बाहर होने से रोकेगी।
Rule Against Withdrawing From IPL
क्रिकबज वेबसाइट के अनुसार आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल (जीसी) की हालिया बैठक में फ्रेंचाइजियों ने समिति के सामने अपनी समस्याएं सामने रखी थी। IPL फ्रेंचाइजी ने शिकायत करते हुए कहा की, ऑक्शन में कम या ज्यादा कीमत पर खरीदे जाने के बाद टूर्नामेंट से खिलाड़ियों का नाम वापस लेना चिंताजनक है। खिलाड़ियों के इस रवैये की वजह से टीम की रणनीति पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। किसी खिलाड़ी को खरीदने के पहले फ्रेंचाइजी काफी रिसर्च करती है। जीसी के सदस्यों ने कहा था, ‘जीसी की फ्रेंचाइजियों के प्रति प्रतिबद्धता है, जो लीग के महत्वपूर्ण हितधारक हैं।
Rule Against Withdrawing From IPL
सूत्रों के मुताबिक़ ऑक्शन में बिकने के बाद खिलाड़ियों को बिना किसी उचित कारण के टूर्नामेंट से पीछे हटने के खिलाफ नई निति बनाने का प्रस्ताव पास हुआ है। आगे से अगर कोई खिलाड़ी अपना नाम वापस लेता है, तो एक जांच कमिटी उसके कारणों की जांच करेगी, अगर हटने की वजह तर्कसंगत नहीं पायी जाती है, तो खिलाड़ी पर प्रतिबन्ध भी लगाया जा सकता है। आम तौर पर चोट या अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को स्वीकार्य कारण माना जाता है, लेकिन हाल ही में कई खिलाड़ी अन्य कारणों से भी बाहर हुए हैं।
2 Comments
Leave a Reply2 Pings & Trackbacks
Pingback:Kohli Record in IPL 2022 IPL में इतिहास रचने के करीब पहुंचे "विराट कोहली"
Pingback:Jadeja Comment on Dhoni Captaincy जानिये जडेजा ने ऐसा क्यों कहा ?