क्रिकेट। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आज पांचवा टेस्ट मुकाबला खेला जाना है। टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया है। ऋषभ पंत को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गयी है। हालांकि जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की कप्तानी देने के फैसले पर वसीम जाफर (Wasim Jafar on Bumrah) सहमत नज़र नहीं आये। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने कहा – जसप्रीत बुमराह की जगह अगर चेतेश्वर पुजारा को कप्तान बनाया जाता तो बुद्धिमानी भरा फैसला होता। बुमराह ने आज तक किसी भी टीम की कप्तानी नहीं की है, ऐसे में इतने महत्वपूर्ण मैच में इन्हे कप्तानी सौंपना बेवकूफी भरा फैसला है।
यह भी पढ़ें : – विराट कोहली की खराब फ़ार्म की वजह रवि शास्त्री जैसे अनुभवहीन कोच – राशिद लतीफ़
Wasim Jafar on Bumrah
क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो से बात करते हुए वसीम जाफर ने कहा – नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में चेतेश्वर पुजारा बेहतर विकल्प थे। चेतेश्वर पुजारा के पास फर्स्ट क्लास मैचों में कप्तानी करने का अनुभव है, साथ ही पुजारा ने टीम इंडिया के लिए 95 टेस्ट मैच खेले हैं, तो वह कप्तानी के लिए बेहतर साबित हो सकते थे। पिछले साल शुरू हुई पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच अब आज से खेला जाना है। पहले चार टेस्ट मैचों में दो जीत के साथ टीम इंडिया 2-1 से फिलहाल सीरीज में आगे है। उस समय टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे और कोच रवि शास्त्री थे।
Wasim Jafar on Bumrah
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया पहली बार विदेशी दौरे पर गयी है। ऐसे में यह टेस्ट मैच द्रविड़ के लिए भी किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। टीम इंडिया के लिए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का कई सीरीज से रन नहीं बनाना भी चिंता का विषय बना हुआ है। हालांकि मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए रहत की बात है। वहीं बीती सीरीज में न्यूजीलैंड को बुरी तरह से हारने के बाद इंग्लैंड का मनोबल सातवें आसमान पर है। नए कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम की जोड़ी ने इंग्लैंड का खेलने का तरीका ही बदल दिया है।
2 Comments
Leave a Reply2 Pings & Trackbacks
Pingback:Rishabh Pant Century Record विदेशी धरती पर ऋषभ पंत ने रचा इतिहास
Pingback:Jos Buttler on Team India बटलर ने टीम इंडिया को दी खुली चुनौती..