in ,

“उम्मीद है अगले मैच में शतक ठोकूंगा”, लगातार दो अर्धशतक बनाकर आउट होने से निराश श्रेयस अय्यर

shreyas iyer says on century

क्रिकेट। वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो हाई स्कोरिंग वाले मुकाबले में अर्धशतक लगाने वाले भारतीय टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर काफी निराश हैं। मैच ख़त्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रेयस अय्यर ने कहा – “उम्मीद है अगले मैच में शतक ठोकूंगा”। आपको बता दें की वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारत ने श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और अक्षर पटेल के अर्धशतकों की मदद 312 रनों का विशाल स्कोर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत 3 मैचों की इस सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है। श्रेयस (Shreyas Iyer says on century) ने लगातार दूसरा अर्धशतक ठोका।

यह भी पढ़ें : – “हम खिलाड़ी हैं कोई मशीन नहीं”, Ben Stokes के इस बयान से क्रिकेट जगत में मची खलबली

Shreyas Iyer century

Shreyas Iyer says on century

टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने दूसरे मुकाबले में 71 गेंदों में 63 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। श्रेयस को अल्जारी जोसेफ ने LBW आउट कर पैवेलियन भेजा। श्रेयस अय्यर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा – “जिस तरीके से मैं बल्लेबाजी कर रहा था, उससे मैं खुश था”। हालांकि जिस तरीके से मैंने अपना विकेट गंवाया, उससे मैं नाखुश हूँ। मैं जब बल्लेबाजी कर रहा था, मुझे लगा मैं आसानी से टीम को जीत दिला सकता हूँ। लेकिन मैं अपना विकेट नहीं बचा पाया। “उम्मीद है अगले मैच में शतक ठोकूंगा”।

यह भी पढ़ें : – बचपन में माँ का साथ छूटा, पिता सिक्योरिटी गार्ड, आज दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ऑलरांउडर में शामिल यह भारतीय खिलाड़ी

Shreyas Iyer

Shreyas Iyer says on century

दरअसल श्रेयस अय्यर जब मैदान पर बल्लेबाजी करने आये, उस समय टीम इंडिया 79 रन पर 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। श्रेयस अय्यर ने संजू सैमसन के साथ मिलकर 99 रनों की अहम् साझेदारी कर भारत को मैच में वापस लेकर आये। अपनी साझेदारी को लेकर श्रेयस अय्यर ने कहा – हमें अच्छी शुश्रुआत मिली थी, लेकिन 60 के स्कोर पर हमने 2 विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए। वहाँ से टीम को साझेदारी की जरुरत थी। इस बारे में मैंने संजू सैमसन से बात की, चूँकि मैं पहले से ही बल्लेबाजी कर रहा था, तो मुझे पता था की आगे क्या करना है। संजू ने कुछ गेंदों का सामना किया और फिर उन्होंने स्पिनरों पर प्रहार किया।

Written by CricTimes Team

2 Comments

Leave a Reply

2 Pings & Trackbacks

  1. Pingback:

  2. Pingback:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ben stokes statement after retirement

“हम खिलाड़ी हैं कोई मशीन नहीं”, Ben Stokes के इस बयान से क्रिकेट जगत में मची खलबली

kl rahul ruled out against wi

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले 2 टी20 मैचों से बाहर हुआ ये विस्फोटक बल्लेबाज, जानिये कब करेगा टीम इंडिया में वापसी