क्रिकेट। IPL 2022 में अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को चैम्पियंस बनाने वाले हार्दिक पांड्या करीब एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने में कामयाब रहे। टीम में वापसी करने के बाद हार्दिक ने अपना दर्द बयान करते हुए कहा – पिछले 6 महीने कैसे गुजरे इस बारे में कोई नहीं जानता। टीम से बाहर होने के बाद हार्दिक वापसी करने में कैसे सफल रहे, इस बारे में उन्होंने अपनी स्टोरी (Hardik Pandya comeback story) भी बतायी। कभी टीम इंडिया के नियमित सदस्य रहे हार्दिक पांड्या को खराब फिटनेस और प्रदर्शन की वजह से टीम से भी बाहर कर दिया गया था। हार्दिक को संघर्ष करते देख सभी ने उनके करियर को ख़त्म मान लिया था। लेकिन IPL 2022 में अपने ज़बरदस्त प्रदर्शन के दम पर हार्दिक ने ना सिर्फ टीम इंडिया में वापसी की, बल्कि अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया, जो उन्हें ख़त्म मान चुके थे।
यह भी पढ़ें : – उमरान मलिक को टी20 वर्ल्ड कप में शामिल करने की गलती ना करे भारत – रवि शास्त्री
Hardik Pandya comeback story
हार्दिक पांड्या ने एक समाचार एजेंसी को बताया की, टीम इंडिया में वापसी कर वह बेहद खुश हैं, स्टार ऑलराउंडर ने कहा, ”मैं खुश हूं. और चीजों से अलग मैंने अपने खिलाफ ही अपनी लड़ाई को जीता है। इस सफर में IPL का खिताब जीतना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। IPL में जब मुझे गुजरात टाइटंस ने कप्तान नियुक्त किया था, तो किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी, की यह खिताब हम जीतेंगे। मेरे प्रदर्शन को लेकर भी बहुत साड़ी बातें हो रही थी। हालांकि सीजन के शुरुआत में मैं भी दवाब में था, लेकिन सीजन ख़त्म होते-होते हमारे लिए यह एक यादगार सीजन बन गया।
Hardik Pandya comeback story
हार्दिक ने आगे बताया की, मैं लोगों को जवाब नहीं देना चाहता था, इससे बचने के लिए सुबह 5 बजे उठने के बाद रात 9 बजे ही सो जाया करता था। मैंने जिस तरीके से टीम में वापसी की उसपर मुझे गर्व है, इस दौरान 6 महीनों में जिस दर्द से गुजरा, उसके बारे में कोई नहीं जानता। मैंने हमेशा कड़ी मेहनत करने में विश्वास रखा है. और मुझे वो रिजल्ट मिला है जिसकी उम्मीद की थी.” हार्दिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है, जहां पहले मुकाबले में 12 गेंद में 31 रन की नाबाद पारी खेलकर अपना फॉर्म जारी रखा।
2 Comments
Leave a Reply2 Pings & Trackbacks
Pingback:IND vs SA Playing 11 आवेश की जगह इस गेंदबाज को टीम में मिल सकती है जगह
Pingback:India T20 World Cup Squad ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर खतरनाक साबित होंगे कुलदीप