in ,

आवेश खान की जगह इस गेंदबाज को टीम में मिल सकती है जगह, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम

ind vs sa playing 11

अपनी बात। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही श्रृंखला में भारतीय टीम में अभी तक कोई अपनी प्लेइंग इलेवन (Playing Eleven) में कोई बदलाव (IND vs SA Playing 11) नहीं किया है। आज दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला खेला जाएगा, भारतीय टीम के लिए यह “करो या मारो” वाला मुकाबला है। अगर भारतीय टीम यह मुकाबला हारती है, तो सीरीज भी गँवा देगी। ऐसे में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान पर गाज गिरनी तय है। माना जा रहा है, की आवेश खान की जगह उमरान मलिक (Umran Malik) या अर्शदीप (Arshdeep) को मौका दिया जा सकता है। दरअसल आवेश खान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मुकाबलों में एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए हैं। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस पॉइंट पर अपनी राय रखी है।

यह भी पढ़ें : – हार्दिक पांड्या का छलका दर्द बोले – कोई नहीं जानता 6 महीने कैसे गुजरे, टीम से बाहर होने के बाद..

IND vs SA Playing 11

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा – आवेश खान ने 3 मुकाबले में अभी तक एक भी विकेट नहीं लिया है, ऐसे में टीम प्रबंधन को दूसरे गेंदबाजों को मौका देने के बारे में सोचना चाहिए। हालांकि आवेश खान की जगह टीम प्रबंधन उमरान या अर्शदीप में से किसे मौका देता है, यह देखना बेहद दिलचस्प होगा। उमरान अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, वहीँ अर्शदीप अपनी सटीक लाइन लेंथ के लिए जाने जाते हैं। हालांकि कोच द्रविड़ टीम इंडिया की प्लेयिंग इलेवन में बदलाव करने के पक्षधर नहीं है।

यह भी पढ़ें : – उमरान मलिक को टी20 वर्ल्ड कप में शामिल करने की गलती ना करे भारत – रवि शास्त्री

IND vs SA Playing 11

आपको बता दें की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में आवेश खान ऐसे इकलौते गेंदबाज हैं, जिन्हे एक भी विकेट नहीं मिला है। उन्होंने 3 मैचों में 11 ओवर किये हैं, जिसमे 7.90 की इकोनॉमी रेट से 87 रन लुटाए है। टीम इंडिया के दूसरे गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल 6-6 विकेट चटका चुके हैं। वहीँ स्पिनरों में युजवेंद्र चहल 4 विकेट और अक्षर पटेल दो विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। अगर टीम इंडिया इस मुकाबले में भी अपने प्लेयिंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करती है तो उमरान मलिक और अर्शदीप को अपने डेब्यू के लिए अभी और इन्तजार करना होगा।

Written by CricTimes Team

One Comment

Leave a Reply

One Ping

  1. Pingback:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hardik pandya comeback story

हार्दिक पांड्या का छलका दर्द बोले – कोई नहीं जानता 6 महीने कैसे गुजरे, टीम से बाहर होने के बाद..

india t20 world cup squad

ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर चहल से ज़्यादा खतरनाक साबित होंगे कुलदीप यादव – संजय मांजरेकर ने बताया कारण