क्रिकेट। भारत की सरजमीं पर टी20 सीरीज खेलने दक्षिण अफ्रीका की टीम पहुँच चुकी है। बावुमा की कप्तानी में भारत पहुंची दक्षिण अफ्रीका टीम के पास मैच विजेता खिलाड़ियों की भरमार है। इसके बावजूद कप्तान बावुमा ने ऐसी बात कह दी है, जो उनकी मनोदशा को दर्शाती है। दरअसल दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा (Captain Temba Bavuma)ने मिडिया से कहा – वह 150 km/h की रफ्तार वाली गेंदों का सामना नहीं करना चाहते हैं। IPL ख़त्म होने के बाद शुरू हुई इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत के नेतृत्व में खेल रही है। IPL 2022 में अपनी तेज रफ़्तार को लेकर चर्चा बटोर रहे तेज गेंदबाज उमरान मालिक को भी टीम में शामिल किया गया है। हालांकि अंतिम 11 में उमरान मालिक को जगह मिलेगी इसपर संशय है।
Captain Temba Bavuma
दरअसल दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा इस सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मालिक की गेंदों का सामना नहीं करना चाहते। आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी गेंदों की रफ़्तार से दिग्गजों को अपना मुरीद बना लिया है। ऐसे में इस गेंदबाज की तेजी से दक्षिण अफ्रीका के कप्तान भी चिंतित दिखायी दे रहे हैं। बावुमा ने मैच शुरू होने से पहले ही यह मानने में कोई संकोच नहीं किया की, उमरान की तेज रफ़्तार गेंदें उनकी टीम के सामने मुश्किल कड़ी कर सकती है। मिडिया से बात करते हुए बावुमा ने कहा – भारतीय टीम के पास उमरान जैसा गेंदबाज होना बेहद रोमांचक है।
Captain Temba Bavuma
बावुमा ने आगे कहा – कोई भी बल्लेबाज ऐसे गेंदबाज का सामना नहीं करना चाहेगा जो 150kph से अधिक की गति से गेंदबाजी करता है।भारतीय टीम में इस गति से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों का हमेशा से अभाव रहा है। हालांकि भारत के लिए यह फायदे की बात है, लेकिन हम तेज गेंदों को खेलना पसंद करते हैं। ऐसे में उनके लिए भी हमारे पास पर्याप्त तैयारी है, लेकिन मैदान पर जब गेंद 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आती है, तो बल्लेबाज कई बार गलतियां कर ही जाते हैं।
2 Comments
Leave a Reply2 Pings & Trackbacks
Pingback:Pandya Family reaction on ipl final खिताबी जीत पर रो पड़े थे भाई क्रुणाल पांड्या..
Pingback:Ravi Shastri on umran malik उमरान को टी20 वर्ल्ड कप में शामिल करने की गलती