क्रिकेट। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की हार से बौखलाए कोच रिकी पोंटिंग ने खीआदियों को अल्टीमेटम दे दिया है। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने दिल्ली को 16 रनों से हराकर सीजन में चौथी जीत दर्ज की। IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की 5 मैचों में यह तीसरी हार है। हार से बेहद खफा नज़र आ रहे कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting Warns DC Players) ने खिलाड़ियों से साफ़ कह दिया की, प्रदर्शन में सुधार करो वरना टीम से बाहर कर दिए जाओगे। पोंटिंग ने कहा – अब समय आ गया है, की टीम को एक इकाई के रूप में बेहतर प्रदर्शन कर टीम को आगे ले जाना होगा। टीम को सभी डिपार्टमेंट में सुधार करने की जरुरत है। कप्तान ऋषभ पंत अपने खेल से साथी खिलाड़ियों को प्रेरित करने में असफल रहे हैं।
Ricky Ponting Warns DC Players
मैच ख़त्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा – हमारे बल्लेबाजों ने ठीक से बल्लेबाजी नहीं की, खराब शॉट खेलकर गलत समय पर विकेट गंवाना हमारे लिए नुकसानदायक साबित हुआ। मिशेल मार्श को जिस काम के लिए टीम में शामिल किया गया, वह अपनी भूमिका में फिट नहीं बैठे। उनके अलावा रोवमैन पावेल का खराब प्रदर्शन भी टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। इसलिए अगर हमे टूर्नामेंट में वापसी करनी है, तो अपने स्तर को ऊपर उठाना होगा।
Ricky Ponting Warns DC Players
पोंटिंग ने आगे कहा – हमे बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी पर भी ध्यान देने की जरुरत है। कुछ ओवरों में हमारे गेंदबाजों के खिलाफ विपक्षी बल्लेबाजों ने मैदान के चारो तरफ आसानी से बड़े बॉउंड्री लगाए। हमे खेल के सभी क्षेत्रों में सुधार की जरुरत है। आने वाले मैचों में सही टीम कॉम्बिनेशन के साथ मैच में उतरना हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है। अगले दो-चार मुकाबले हमारे लिए बेहद अहम् साबित होने वाले हैं। ऐसे में अंतिम 11 खिलाड़ियों को प्रदर्शन करना ही होगा, वरना टीम से उन्हें बहार जाना होगा।
3 Comments
Leave a Reply3 Pings & Trackbacks
Pingback:Steyn vs Bumrah "जसप्रीत बुमराह तुमसे बेहतर गेंदबाज है", डेल स्टेन के जवाब
Pingback:Chahal Hattrik in IPL "चहल" की घातक गेंदबाजी, हैट्रिक समेत 5 विकेट
Pingback:Playoff IPL 2022 क्या IPL 2022 में ख़त्म हो गया चेन्नई और मुंबई का सफर ?