in ,

“ऋषभ पंत” को जीवनदान देने के सवाल पर इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, जाने क्या कहा ?

jos buttler on rishabh pant

क्रिकेट। इंग्लैंड के सिमित ओवरों वाली क्रिकेट टीम के नए कप्तान जोस बटलर के लिए भारत के खिलाफ हालिया सीरीज बेहद ही खराब रही है। सीरीज शुरू होने के पहले “बड़बोलापन” जॉस बटलर के लिए काफी मंहगा साबित हुआ। दरअसल भारत के खिलाफ पांचवा टेस्ट जीतने के बाद बटलर ने टीम इंडिया को चेतावनी देते हुए कहा था, की टी20 और वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड की टीम भरता को धोकर रख देगी। लेकिन इंग्लैंड की टीम को टीम इंडिया ने धोकर रख दिया। टीम इंडिया ने पहले टी20 में 2-1 और वनडे में 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज बेबस नज़र आये। सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler on Rishabh Pant) से जब ऋषभ पंत को जीवनदान देने पर सवाल किया गया, तो वह तिलमिला उठे।

यह भी पढ़ें : – विराट कोहली ही नहीं कई सीनियर बल्लेबाज नहीं बना रहे रन, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत भी हो रहे फ्लॉप, इनके बारे में कोई बात क्यों नहीं करता ?

Jos Buttler on Rishabh Pant

दरअसल तीसरा वनडे मुकाबला सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला था। इस मुकाबले में एक समय टीम इंडिया 72 रनों पर ही 4 विकेट गंवाकर संकट में थी। क्रीज पर ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या संयम से खेलते हुए पारी को आगे बढ़ा रहे थे। तभी मोईन अली की गेंद पर ऋषभ पंत का सब्र जवाब दे गया और वह बड़ा शॉट मारने क्रीज से बाहर निकल गए, लेकिन पंत गेंद खेलने से चूक गए। हालांकि इंग्लैंड के कप्तान और विकेटकीपर जोस बटलर गेंद को पकड़ नहीं पाए और ऋषभ पंत को आसान सा जीवनदार दे दिया। इसके बाद पंत ने इंग्लैंड को आउट करने का कोई मौका नहीं दिया।

यह भी पढ़ें : – IPL में रेस्ट नहीं लेते हैं तो फिर इंडिया के मैचों में ऐसा करने का अधिकार किसने दिया ? सुनील गावस्कर सीनियर बल्लेबाजों पर भड़के

Jos Buttler on Rishabh Pant

मैच ख़त्म होने के बाद बटलर से जब पंत को जीवनदान देने को लेकर सवाल किया गया तो, उन्होंने कहा – मैं एक अनुभवी किर्केटर हूँ, हालांकि कप्तानी में मैं नया हूँ। लेकिन कप्तानी को लेकर ज़्यादा चिंता करने की बात नहीं है। आज हमने कुछ मौके गंवाए, जिसने मैच के नतीजों पर गहरा प्रभाव डाला। खासकर ऋषभ पंत को आउट करने का मौका मैंने गंवाया, जो अंत में टीम के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हुआ। अगर मैंने पंत को उस समय स्टम्प आउट कर दिया होता, तो टीम इंडिया के लिए मैच में वापसी करना मुश्किल हो जाता। आपको बता दें की ऋषभ पंत उस समय महज 18 रनों पर खेल रहे थे। जीवनदान मिलने के बाद पंत ने 125 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड से मैच छीन लिया।

Written by CricTimes Team

2 Comments

Leave a Reply

2 Pings & Trackbacks

  1. Pingback:

  2. Pingback:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kohli last odi in england

“विराट कोहली” इंग्लैंड दौरे पर आखिरी बार बल्लेबाजी करने उतरेंगे, सीरीज जीतकर अलविदा करना चाहेंगे

syed kirmani on virat kohli

टी20 वर्ल्ड कप में गेमचेंजर साबित होगा टीम इंडिया का यह खिलाड़ी, सैयद किरमानी ने बताया खिलाड़ी का नाम