क्रिकेट। इंग्लैंड के सिमित ओवरों वाली क्रिकेट टीम के नए कप्तान जोस बटलर के लिए भारत के खिलाफ हालिया सीरीज बेहद ही खराब रही है। सीरीज शुरू होने के पहले “बड़बोलापन” जॉस बटलर के लिए काफी मंहगा साबित हुआ। दरअसल भारत के खिलाफ पांचवा टेस्ट जीतने के बाद बटलर ने टीम इंडिया को चेतावनी देते हुए कहा था, की टी20 और वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड की टीम भरता को धोकर रख देगी। लेकिन इंग्लैंड की टीम को टीम इंडिया ने धोकर रख दिया। टीम इंडिया ने पहले टी20 में 2-1 और वनडे में 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज बेबस नज़र आये। सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler on Rishabh Pant) से जब ऋषभ पंत को जीवनदान देने पर सवाल किया गया, तो वह तिलमिला उठे।
Jos Buttler on Rishabh Pant
दरअसल तीसरा वनडे मुकाबला सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला था। इस मुकाबले में एक समय टीम इंडिया 72 रनों पर ही 4 विकेट गंवाकर संकट में थी। क्रीज पर ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या संयम से खेलते हुए पारी को आगे बढ़ा रहे थे। तभी मोईन अली की गेंद पर ऋषभ पंत का सब्र जवाब दे गया और वह बड़ा शॉट मारने क्रीज से बाहर निकल गए, लेकिन पंत गेंद खेलने से चूक गए। हालांकि इंग्लैंड के कप्तान और विकेटकीपर जोस बटलर गेंद को पकड़ नहीं पाए और ऋषभ पंत को आसान सा जीवनदार दे दिया। इसके बाद पंत ने इंग्लैंड को आउट करने का कोई मौका नहीं दिया।
Jos Buttler on Rishabh Pant
मैच ख़त्म होने के बाद बटलर से जब पंत को जीवनदान देने को लेकर सवाल किया गया तो, उन्होंने कहा – मैं एक अनुभवी किर्केटर हूँ, हालांकि कप्तानी में मैं नया हूँ। लेकिन कप्तानी को लेकर ज़्यादा चिंता करने की बात नहीं है। आज हमने कुछ मौके गंवाए, जिसने मैच के नतीजों पर गहरा प्रभाव डाला। खासकर ऋषभ पंत को आउट करने का मौका मैंने गंवाया, जो अंत में टीम के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हुआ। अगर मैंने पंत को उस समय स्टम्प आउट कर दिया होता, तो टीम इंडिया के लिए मैच में वापसी करना मुश्किल हो जाता। आपको बता दें की ऋषभ पंत उस समय महज 18 रनों पर खेल रहे थे। जीवनदान मिलने के बाद पंत ने 125 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड से मैच छीन लिया।
2 Comments
Leave a Reply2 Pings & Trackbacks
Pingback:Syed kirmani on Virat Kohli गेमचेंजर साबित होगा टीम इंडिया का यह खिलाड़ी..
Pingback:Shikhar Dhwan Game Plan Against WI 3 खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए..