क्रिकेट। ICC T20 World Cup 2022 शुरू होने में अब कुछ ही महीने का समय शेष बचा है। टी20 वर्ल्ड कप इस बार ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाएगा, ऐसे में वहाँ की पिचों को ध्यान में रखते हुए सभी टीमें अपनी तैयारियों में लगी हुई है। टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए टीम संयोजन को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक़ युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव दोनों ही स्पिनरों का टी20 वर्ल्ड कप में चुना जाना (India T20 World Cup Squad) तय है। ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितयों को देखते हुए संजय मांजरेकर ने उस गेंदबाज के बारे में बताया है, जो वहाँ दूसरी टीमों के बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकते हैं। हालांकि संजय मांजरेकर ने जिस गेंदबाज का नाम बताया है, उसके बारे में जानकर आप भी चौंक जाइएगा।
India T20 World Cup Squad
स्पोर्ट्स 18 से बात करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा – ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में गेंदबाजों का असली इम्तिहान होगा। संभावना है की टीम इंडिया में दो स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को टी वर्ल्ड कप के लिए चुना जाय। लेकिन वहाँ की परिस्थितयों में कुलदीप यादव ज़्यादा घातक साबित हो सकते हैं। युजवेंद्र चहल उछाल वाली पिचों पर बेअसर साबित होते हैं, वहीँ कुलदीप यादव उछाल वाली पिचों पर गेंदबाजी करना ज़्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए कारगर साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : – आवेश खान की जगह इस गेंदबाज को टीम में मिल सकती है जगह, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम
India T20 World Cup Squad
आपको बता दें की वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं, कोहली की कप्तानी में कुलदीप को जिस तरह से नज़रअंदाज किया गया था, सभी ने उनके कैरियर को ख़त्म मान लिया था। लेकिन टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने एक बार फिर से कुलदीप यादव पर भरोसा जताया है। कुलदीप ने हाल में खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान भी अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था।
One Comment
Leave a ReplyOne Ping
Pingback:Devid Warner new record डेविड वार्नर के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, दो भारतीय..