in

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, “शुन्य से शुरू हुआ सफर शुन्य पर ख़त्म”

colin de grandhomme retired
colin de grandhomme retired

क्रिकेट। लगातार चोटों से परेशान न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से चर्चा करने के बाद ग्रैंडहोम ने सन्यास लेने की घोषणा कर दी। कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने सन्यास लेने के पीछे की वजह भी बताई। कोलिन डि ग्रैंडहोम ने कहा कि लगातार चोटिल रहने तथा नेशनल टीम में तीनों फॉर्मेट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण वे सन्यास लेने की घोषणा कर रहे हैं। कोलिन डि ग्रैंडहोम के सन्यास (Colin De Grandhomme Retired) लेने की घोषणा के साथ ही उनका “शुन्य से शुरू हुआ सफर, शुन्य के साथ ही ख़त्म हो गया”। ग्रैंडहोम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का भी हिस्सा रह चुके हैं। वह कोलकाता नाई राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के लिए खेल चुके हैं।

यह भी पढ़ें : – केएल राहुल के पास एशिया कप 2022 में आखिरी मौका ? टीम इंडिया को मुसीबत में डाल रहे उपकप्तान

Colin De Grandhomme Retired

जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में 22 जुलाई 1986 को जन्में कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत भी ज़िम्बावे के खिलाफ ही की। 11 फरवरी 2012 को ज़िम्बावे के खिलाफ ग्रैंडहोम को अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। ग्रैंडहोम ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला। ग्रैंडहोम अपनी डेब्यू पारी में खता खोलने में नाकाम रहे थे। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई अंतिम पारी में भी ग्रैंडहोम शुन्य पर ही आउट हो गए थे। इस तरह से शुन्य से शुरू हुआ सफर शुन्य पर ही ख़त्म हो गया।

यह भी पढ़ें : – विराट कोहली पर भड़के गौतम गंभीर, बोले – “पाकिस्तान को आप ऐसे गिफ्ट में विकेट नहीं दे सकते”

Colin De Grandhomme Retired

कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने कहा – बढ़ती उम्र की वजह से अब पहले की तरह ट्रेनिंग सेशन में भाग लेना मेरे लिए मुश्किल हो गया है। इसके आलावा लगातार चोटों की वजह से भी मैं परेशान हो गया हूँ। मेरा परिवार भी बढ़ता जा रहा है, ऐसे में अब समय आ गया है, की अब मैं क्रिकेट से आगे के बारे में सोचु। मैं काफी दिनों से यह सोच रहा था, की क्रिकेट के बाद मेरी ज़िन्दगी कैसी होगी।

कोलिन डिग्रैंडहोम ने आगे कहा, “मैं भाग्यशाली रहा हूं कि 2012 में डेब्यू करने के बाद से मुझे ब्लैक कैप्स (न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम) के लिए खेलने का मौका मिला है और मुझे अपने अंतरराष्ट्रीय करियर (Colin De Grandhomme Retired) पर गर्व है। लेकिन अब इस खेल से विदा लेने का समय आ गया है। मुझे पिछले एक दशक में इस टीम का हिस्सा बनना अच्छा लगा है। साथी खिलाड़ियों के साथ बिठाये पल जीवन भर मुझे याद रहेंगे।

यह भी पढ़ें : – टीम इंडिया अगर इस रणनीति पर काम करेगी, तो पाकिस्तान को हराना बेहद आसान होगा – स्कॉट स्टायरिस

कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 29 टेस्ट, 45 वनडे और 41 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। जिसमे उन्होंने टेस्ट में 38.70 के औसत से 1432 रन बनाए और 49 विकेट लिए। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उन्होंने 26.50 के औसत 742 रन बनाए और 30 विकेट हासिल किए। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 15.78 के औसत से 505 रन बनाए और 12 विकेट चटकाए।

Written by CricTimes Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

team india playing 11 vs hongkong

केएल राहुल के पास एशिया कप 2022 में आखिरी मौका ? टीम इंडिया को मुसीबत में डाल रहे उपकप्तान

avesh khan bowling stats

अर्धशतक लगाने वाला यह खिलाड़ी टीम इंडिया पर “बोझ” बना, सुपर 4 में टीम इंडिया के हार का बनेगा कारण, जानिये कैसे ?