क्रिकेट। ICC एलीट पैनल के अम्पायर रह चुके रूडी कर्ट्ज़न का केपटाउन के एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। रूडी कर्ट्ज़न के असमय मौत की खबर सुनकर क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। कई दिग्गज अम्पायर और क्रिकेट खिलाड़ी रूडी कर्ट्ज़न के निधन पर अपना शोक व्यक्त कर रहे हैं। बताया जाता है, की 73 वर्षीय रूडी कर्ट्ज़न एक कार में केपटाउन से ईस्टर्न केप प्रांत में अपने घर जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार भीषण दुर्घटना का शिकार हो गयी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उन्हें मृत (Rudi Koertzen Pass Away) घोषित कर दिया। कर्टजन 2002 में आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के एलीट पैनल के अंपायर बने थे और आठ वर्षों तक इसका हिस्सा रहे। वह 100 से ज्यादा मैचों में अंपायरिंग करने वाले तीन अंपायरों में से एक हैं।
Rudi Koertzen Pass Away
रूडी कर्ट्ज़न के निधन की खबर सुनकर अलीम दार ने ट्वीट कर अपना दुःख जताया। अलीम दार ने लिखा – यह उनके परिवार और क्रिकेट के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मैं उनके साथ कई सारे मैचों में अम्पायर बनकर खड़ा रहा। वह एक उत्कृष्ट स्तर के अम्पायर होने के साथ ही वह एक शानदार सहयोगी भी थे। वह मैदान के अंदर हो या बहार मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे। उनके इसी स्वभाव की वजह से खिलाड़ियों के बीच वह काफी लोकप्रिय थे।
यह भी पढ़ें : – “हम खिलाड़ी हैं कोई मशीन नहीं”, Ben Stokes के इस बयान से क्रिकेट जगत में मची खलबली
Rudi Koertzen Pass Away
भारतीय बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने रूडी कर्ट्ज़न के निधन पर कहा – आप शानदार अम्पायरों में से एक थे। सहवाग ने रूडी कर्ट्ज़न को याद करते हुए लिखा – जब मैं खराब शॉट खेलकर आउट होता था, तो वह मुझे डांटा करते थे। ताकि वह मेरी बल्लेबाजी को और देर तक देख सके।
एलगोवा एफएम न्यूज की खबर के मुताबिक़ मंगलवार की सुबह रिवरडेल के पास आमने-सामने की टक्कर में विश्व प्रसिद्ध क्रिकेट अंपायर रूडी कर्टजन और तीन अन्य लोगों की मौत हो गई। रूडी कर्ट्ज़न गोल्फ खेलने के बाद घर लौट रहे थे।
One Comment
Leave a ReplyOne Ping
Pingback:Dhoni Retirement Date "वो मेरे बीच नहीं आए, मैं उनके बीच में क्यों आऊं"