क्रिकेट। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों मे शुमार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली काफी दिनों से खराब फार्म से गुजर रहे हैं। कभी शतकों का अम्बार लगा देने वाले कोहली 2019 से एक शतक के लिए तरस गए हैं। उनके बल्ले से आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ घरेलु सीरीज में आया था। विराट कोहली की खराब फार्म को लेकर दिगज ख्यादी अपनी राय रखते रहते हैं, इसी कड़ी में ताजा नाम राशिद लतीफ़ का जुट गया है। कोहली के खराब फ़ार्म को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ़ ने प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Rashid Latif on virat kohli) को इसका जिम्मेदार ठहराया है। लतीफ़ ने कहा – एक ब्रॉडकास्टर (रवि शास्त्री) को टीम का हेड कोच बना देना एक ख़राब फैसला था। जिसके पास कोचिंग का कोई अनुभव नहीं था, उसे नेशनल टीम की कोचिंग सौंप देना हास्यापद है।
Rashid Latif on virat kohli
एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए राशिद लतीफ़ ने कहा – विराट कोहली की खराब फार्म के पीछे निश्चित रूप से रवि शास्त्री जिम्मेदार हैं। शात्री को जब टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था, उससे पहले वह एक ब्रॉडकास्टर थे। उनके पास कोचिंग का कोई अनुभव नहीं था, इसके बावजूद अगर आप उन्हें कोच बनाते हो, तो ऐसे नतीजों के लिए आपको तैयार रहना होगा। रवि शास्त्री को कोहली की वजह से टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था, लेकिन उनके अलावा भी कई लोग होंगे जिन्होंने कोहली को समर्थन दिया। लेकिन टीम इंडिया के लिए यह ठीक उल्टा पड़ गया, है ना ? अगर रवि शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच नहीं बनते तो कोहली अभी भी रनों का अंबार लगा रहे होते।
Rashid Latif on virat kohli
राशिद लतीफ़ ने आगे कहा – अनिल कुंबले जैसे खिलाड़ी को कोच पद से हटाकर रवि शास्त्री को कोच बनाना गलत था। भारतीय क्रिकेट के अधिकारियों ने कुंबले जैसे खिलाड़ी को हटाकर रवि शास्त्री जैसे ब्रॉडकास्टर को हेड कोच बना दिया। कोच पद पर बने रहने के लिए शास्त्री ने कोहली को कोचिंग की बजाय फैंस की तरह सपोर्ट करना शुरू कर दिया। यहां तक की जब उन्हें कोचिंग पद से हटाया गया, तो भी वह सहन नहीं कर पाए और दिग्गज खिलाड़ियों पर बेतुकी टिपण्णी करते रहे। वह शास्त्री ही थे, जिनकी खराब रणनीति की वजह से कोहली को अपनी कप्तानी भी गंवानी पड़ी।
One Comment
Leave a ReplyOne Ping
Pingback:Wasim Jafar on Bumrah पुजारा को टीम इंडिया का कप्तान बनाना बुद्धिमानी..