क्रिकेट। 4 बार की IPL विजेता टीम IPL 2022 में अपने शुरूआती 4 मुकाबले गंवा चुकी है। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए इस सीजन में कुछ भी सही नहीं घट रहा है। सीजन शुरू होने से कुछ दिनों पहले ही चेन्नई के नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद टीम की बागडोर रविंद्र जडेजा को थमाई गयी, लेकिन इस सीजन में टीम एक जीत को तरस (CSK vs RCB 2022) गई है। टीम के इस लचर प्रदर्शन के लिए जितने जिम्मेदार टीम के दिग्गज बल्लेबाज हैं, उतने ही जिम्मेदार गेंदबाज भी है। चेन्नई के लिए अभी तक धोनी ने पहले मुकाबले में एक अर्धशतक तथा मोईन अली ने एक अर्धशतक लगाया है। ऋतुराज गायकवाड़ की मौजूदा फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जीत हासिल करना चेन्नई के लिए आसान नहीं होगा।
CSK vs RCB 2022
इस सीजन में चेन्नई के लिए सबसे बड़ी मुसीबत उसके ओपनरों का जल्दी आउट हो जाना रहा है। पिछले सीजन के आरेंज कैप होल्डर ऋतुराज गायकवाड़ इस सीजन में रन बनाने के लिए तरस गए हैं। दूसरे ओपनर रोबिन उथप्पा सिर्फ एक ही मुकाबले में चल पाए हैं, बाकी के 3 मुकाबलों में जबरन विकेट फेंककर आउट हुए हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट अगर अपने ओपनर पर एक बार फिर से भरोसा जाता रही है, तो यह काबिले तारीफ़ है। आरसीबी के खिलाफ अगर चेन्नई को जीत हासिल करनी है तो, ओपनरों को अच्छी शुरुआत देनी होगी।
यह भी पढ़ें : – “धोनी ने लखनऊ के खिलाफ जो किया, मुझे पसंद नहीं आया”, जानिये जडेजा ने ऐसा क्यों कहा ?
CSK vs RCB 2022
मध्यक्रम में भी अगर मोईन अली को छोड़ दिया जाए तो, किसी भी बल्लेबाज ने रन बनाने की जिम्मेदारी नहीं उठाई है। टीम में अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे और धौनी के रूप में काफी ज़बरदस्त बल्लेबाज हैं। इसके बावजूद चेन्नई को रन बनाने के लिए संघर्ष करते देखना बेहद दुखद है। इस सीजन में चेन्नई की गेंदबाजी में भी वो धार नज़र नहीं आ रही, जो इससे पहले नज़र आती थी। ड्वेन प्रिटोरियस और ड्वेन ब्रावो के अलावा टीम के पास ऐसा कोई गेंदबाज नहीं है, जो टीम को विकेट दिला सके। चेन्नई के मुख्य गेंदबाज दीपक चाहर भी चोट के चलते इस सीजन से बाहर हो गए हैं।
One Comment
Leave a ReplyOne Ping
Pingback:Ricky Ponting Warns DC Players कोच पोंटिंग ने खिलाड़ियों को दिया अल्टीमेटम