क्रिकेट। गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू सीजन में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट की करारी शिकस्त देकर IPL का खिताब जीता। गुजरात की इस जीत के मौके पर टीम के खिलाड़ी काफी इमोशनल (Pandya Family reaction on ipl final) हो गए। गुजरात की यह जीत इसलिए भी ख़ास है, क्यूंकि जब हार्दिक पांड्या को इस टीम का कप्तान बनाया गया था, तो ऐसे प्रदर्शन की किसी को भी उम्मीद नहीं थी। हार्दिक पांड्या IPL में पहली बार किसी टीम की कप्तानी कर रहे थे। हालांकि हार्दिक ने इस सीजन में शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस करते हुए टीम की खिताबी जीत में अहम् भूमिका निभाई। पिछले काफी समय से चोट से जूझ रहे हार्दिक टीम इंडिया से इन दिनों बाहर चल रहे हैं। मगर IPL में उनके प्रदर्शन को देखकर लगता है जल्द ही वह भारतीय टीम में भी खेलते दिखाई दे सकते हैं।
Pandya Family reaction on ipl final
फाइनल मुकाबला ख़त्म होने के बाद हार्दिक ने कहा – मेरा परिवार ही मेरी ताकत है, उनके सपोर्ट की वजह से वह क्रिकेट के मैदान पर सफलतापूर्वक वापसी कर पाए। हार्दिक ने आगे कहा – नताशा इस मौके पार काफी इमोशनल हो गयी थी, मेरे बढ़िया प्रदर्शन को देखकर बेहद खुश भी थी। वह जानती है इस जगह पर पहुँचने के लिए मैंने कितनी मेहनत की है। मेरा परिवार मेरी ताकत रहा है। मेरा भाई क्रुणाल, भाभी पंखुड़ी, दूसरा भाई वैभव। इन सभी ने कठिन दौर में भी मुझे मानसिक सकून दिया। मैच के बाद जब मैंने घर फोन किया तो भाई और भाभी दोनों ही ख़ुशी के मारे फोन पर ही रोने लगे।
Pandya Family reaction on ipl final
IPL 2022 के फाइनल मुकाबले की बात करें तो, राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 130 रनों का मामूली स्कोर खड़ा किया। गुजरात के गेंदबाजों के सामने राजस्थान के बल्लेबाज संघर्ष करते दिखाई दिए। अब तक गेंदबाजों की धुनाई कर रहे जोस बटलर भी फाइनल मुकाबले का प्रेशर नहीं झेल सके। बटलर ने 35 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली। गुजरात ने 131 रनों के लक्ष्य को 111 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक ने 34 और शुभमन गिल ने नाबाद 45 रन बनाए।