क्रिकेट। भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को लेकर बेसिरपैर की बाते करने वाले पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने एक बार फिर से ऐसी बात कह दी है, जो जडेजा के फैंस को नागवार गुजरेगी। दरअसल टी20 वर्ल्ड कप जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, टीम में किन खिलाड़ियों को चुना जाएगा, इसको लेकर माहौल गर्म होता जा रहा है। टीमें अपने अनुभवी खिलाड़ियों को आजमाने में लगी हुई है, ऐसे में चोटिल होकर टीम से बाहर हुए रविंद्र जडेजा की जगह खतरे में पड़ गई है। संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया को सलाह देते हुए कहा (Manjrakar on Ravindra Jadeja) की, रविंद्र जडेजा की जगह दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया में शामिल किया जाना चाहिए।
Manjrakar on Ravindra Jadeja
संजय मांजरेकर ने कहा – पिछले कुछ महीनों से दिनेश कार्तिक जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, मुझे लगता है वह नंबर 6 या 7 के लिए सबसे परफेक्ट बल्लेबाज हैं। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को रविंद्र जडेजा की जगह दिनेश कार्तिक को शामिल करने के बारे में सोचना चाहिए। पिछले कुछ महीनों से कार्तिक जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, वो असाधारण है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी कार्तिक ने ज़बरदस्त बल्लेबाजी की। दिनेश कार्तिक की फॉर्म देखकर मुझे ऐसा लगता है, की रविंद्र जडेजा के लिए टीम इंडिया में वापसी की राह आसान नहीं होने जा रही है।
Manjrakar on ravindra jadeja
मांजरेकर ने आगे कहा – निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए भारत के पास हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक के रूप में दो आक्रामक बल्लेबाज हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत भी मौजूद हैं, हालांकि उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम में चुने जाएंगे या नहीं इसपर कुछ भी कहना बेकार है। लेकिन रविंद्र जडेजा जिस तरह के खिलाड़ी हैं, इतनी आसानी से वह हार नहीं मानेंगे, ऐसे में चयनकर्ता जब टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनने बैठेंगे, तो निश्चित रूप से उनकी सरदर्दी बढ़ने वाली है।
One Comment
Leave a ReplyOne Ping
Pingback:Danish Kaneria on Rishabh Pant ठीक से खड़ा भी नहीं हो पाता, बल्लेबाजी क्या..