एशिया कप। एशिया कप का दुसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस महामुकाबले में भारतीय प्रशंशक चाहेंगे की विराट कोहली के बल्ले से आज रनों की बारिश हो। वहीँ पाकिस्तानी दर्शकों को बाबर आजम से रन बनाने की उम्मीद होगी। हालांकि दोनों ही बल्लेबाज अपनी टीम के लिए रन (Pujara on virat kohli) मशीन है। लेकिन पिछले कुछ महीनों से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वहीँ बाबर आजम अपने करियर के चरम पर हैं। आज के मुकाबले में कोहली और बाबर आजम में से कौन सा खिलाड़ी ज़्यादा रन बनाएगा ? इस बारे में भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने आज भविष्यवाणी की है।
Pujara on virat kohli
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा – “मेरे ख्याल से अगर विराट ज़्यादा रन बनाये तो भारत के लिए अच्छा होगा “, इसके अलावा बाबर आजम को आउट करना भारतीय गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होने जा रहा। बाबर आजम ने पिछले कुछ सालों में जिस तरीके से हरेक टीम के खिलाफ खेलते हुए रन बटोरे हैं। वह उन्हें एक टॉप क्लास का खिलाड़ी बनाता है। ऐसे में उन्हें आउट करने के लिए हमे एक विशेष रणनीति बनानी होगी।
Pujara on virat kohli
वहीँ अगर विराट कोहली और बाबर आजम के टी20 इंटरनेशनल मैचों के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो, इसमें विराट कोहली कोसों आगे नज़र आते हैं। कोहली ने 99 मैचों में 3308 रन बनाए हैं. जबकि बाबर ने 74 मैचों में 2686 रन बनाए हैं। कोहली का बल्लेबाजी औसत 50.12 का रहा है, जो टी20 में ज़बरदस्त औसत माना जाता है। वहीं बाबर आजम का औसत 45.12 का है। कोहली का स्ट्राइक रेट 137.66 रहा, जबकि बाबर का 129.44 रहा है।
Pujara on virat kohli
एशिया कप 2022 का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। जिसमे अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर श्रृंखला का शानदार आगाज किया। आज एशिया कप का दुसरा मुकाबला खेला जायेगा जो भारत और पाकिस्तान के बीच होगा।